आगरा। लोधी विकास मंच ने दिन मंगलवार को बोदला में बैठक आयोजित की। जिसमे आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। जिसकी अध्यक्षता नरेश लोधी ने की। और संचालन नाथूराम लोधी ने किया। बैठक मैं लोधी समाज के मोजूदा राजनैतिक और सामजिक हालत पर चर्चा की गयी।
बैठक में बंटी लोधी ने कहा कि जो पार्टी आगामी २०१७ के विधानसभा में आगरा में लोधी समाज के प्रत्याशियों को टिकट देगी उसी को लोधी समाज समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में लोधी समाज उसी पार्टी को वोट देगा जो पार्टी लोधी समाज के महापुरुषों और लोधी समाज का मान-सम्मान करेगी। लोधी समाज के महापुरुषों और लोधी समाज के मान-सम्मान का ढोंग करने वाली पार्टियों का पूर्णतः बहिष्कार किया जायेगा और विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से उन पर प्रहार किया जायेगा।
बैठक में हरिकिशन लोधी ने कहा कि लोधी समाज का सभी राजनैतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती रही हैं लेकिन २०१७ के विधानसभा चुनाव में सभी राजनैतिक पार्टियों का ये रवैया अब नहीं चलेगा जो पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में लोधी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देंगी उसी को लोधी समाज अपना वोट देगा
बैठक में प्रमुख रूप से विजय सिंह, महेश प्रधान, डॉ नवल सिंह, विनोद कुमार लोधी, कुलवंत लोधी, केशव लोधी, हरपाल सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।
