ब्यावर, 20 सितम्बर। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ का लाभार्थी को सीधा हस्तान्तरण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड ब्यावर व टॉडगढ़ की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों पर 20 से 24 सितम्बर 2016 तक समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिसके तहत 20 व 21 सितम्बर को पंचायत समिति जवाजा के अटल सेवा केन्द्र पर समस्या समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार भामाशाह प्लेटफॉर्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं व शंका समाधान के लिए समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल तथा सामाजिक सुरक्षा योजना की पात्राता, पीओएस मशीन व माइक्रो एटीएम से नकद व गैर नकद लाभ हस्तान्तरण से संबंधित आमजन की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण करते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा।
समस्या समाधान शिविर का कार्यक्रम
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता के अनुसार भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा के अटल सेवा केन्द्र पर 20 व 21 सितम्बर 2016 को समस्या समाधान शिविर आयोजित हो रहा है। इसी प्रकार अटल सेवा केन्द्र नरबदखेड़ा पर 22 सितम्बर 2016 को एवं लिए अटल सेवा केन्द्र बड़ाखेड़ा पर 23 व 24 सितम्बर 2016 को समस्या समाधान शिविर आयोजित होंगे।
ब्यावर में शिविर 27 व 28 सितम्बर को
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता के अनुसार भामाशाह प्लेटफॉर्म से जुड़ी विभागीय योजनाआें से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए नगरपरिषद ब्यावर में 2 दिवसीय शिविर 27 सितम्बर 2016 से आयोजित होगा। शिविर में सामान्य जन की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण कर राहत दी जाएगी। –00–
लैदर बैग व पर्स निर्माण के प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमन्त्रित
ब्यावर, 20 सितम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार सितम्बर माह 2016 से लैदर बैग व पर्स निर्माण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग केन्द्र ब्यावर में प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा के अनुसार लैदर बैग, पर्स निर्माण संबंधी 2 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 20 प्रशिक्षणार्थियों के लिए किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें नव उद्यमी जो लैदर बैग व पर्स के उद्योग स्थापित करना चाहते हैं वे प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल प्राप्त कर अपने उद्योग स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी सादे कागज पर मय फोटोग्राफ बायोडेटा को प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसमें प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 34 वर्ष हों एवं शिक्षित अथवा 8वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान टूलकिट व स्टाईफण्ड भी दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
विद्यालयों को वाटर प्यूरिफायर भेंट
ब्यावर, 20 सितम्बर। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल हेतु मेक्समोल कंपनी द्वारा 4 वाटर प्यूरिफायर भेंट किये गए है।
राजकीय पटेल विद्यालय के राजेन्द्र प्रजापति, रोहित जैन, गुरूशरण गोयल, नरेश कुमार एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा के प्रधानाचार्य श्री चन्द जैन, अजय कुलश्रेष्ठ आदि ने मैनेजर राहुल खन्ना, परगटसिंह व आशिक मोहम्मद का विद्यालय में स्वागत व अभिनंदन कर विद्यार्थियों के लिए दो-दो वाटर प्यूरिफायर भेंट करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षक, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।–00–