मातृ सम्मेलन व पूजन कार्यक्रम आयोजित

बच्चे की प्रथम गुरू मां होती हैं – महेन्द्र कुमार दवे
14457504_1790714424543954_2884747984486951985_nगोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूण्ड -स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में बुधवार को मातृ सम्मेलन व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में शिशु वर्ग, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के भैया बहिनों की माताओं ने भाग लिया | कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी माताओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया | मुख्य वक्ता विद्या भारती के जोधपुर प्रांत सचिव श्री महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि बच्चे को संस्कारवान बनाने में मां की मुख्य भूमिका है, धर्म का पालन करना, धर्म ही जीना सिखाता है व हमें दो बच्चों वाली धारणा को बदलना होगा ओर टी. वी. पर हमें ऐसे कार्यक्रम देखने चाहिए जिससे संस्कार मिले |
मुख्य अतिथि श्रीमती किरण शैन्डे ने बताया कि बच्चें की प्रथम गुरू मां होती हैं | रा.आ.उ. माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री छितरमल नागौरा ने नारी शक्ति सबसे बड़ी शक्ति वेदों में भी नारी की महत्ता के बारे में बताया |विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य भंवरलाल जी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शिशुवाटिका प्रभारी श्री सांगाराम ने मंच संचालन किया|

error: Content is protected !!