जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर ने दिए जिले के चिकित्सकों को निर्देश

meeting2बारां, 20 सितम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में जिले भर के चिकित्सकों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों को लेकर सचेत रहने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

बारिश के बाद बदलते हुए मौसम में संक्रमण का खतरा रहता है तथा मच्छरों भी तेजी से पनपते हैं। ऐसे में जिला कलक्टर ने जिले के चिकित्सकों को आगाह करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज के रोग का बारीकी से निदान करें। ज्यादा से ज्यादा स्लाइड्स बनाकर प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करें ताकि उन पर विशेष ध्यान देकर बीमारियों पर काबू पाया जा सके। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से मिल रहे भुगतान की राशि से चिकनगुनिया एवं मलेरिया के किट खरीदने की स्वीकृति भी समिति बैठक में दी गई। एंटी लार्वा क्रियाकलापों को गति देने के निर्देश देने के साथ ही जिला कलक्टर ने आयुष चिकित्सकों को इसमें पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए। आयुष चिकित्सक शाम को ओपीडी में सेवाएं देंगे तथा एंटी लार्वा गतिविधियों में सहयोग प्रदान करेंगे। प्रति माह 9 तारीख को मातृत्व दिवस पर जिला चिकित्सालय में महिला आयुष अधिकारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। कई सहरिया परिवारों का नाम भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में नहीं होने की जानकारी मिलने पर उनकी सीडिंग कर उन्हे जोड़ने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार में कीड़े मिलने की शिकायत पर समग्र बाल विकास योजना के अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान हृदय से संबंधी समस्या सामने आने पर बच्चे को रैफर करने के निर्देश दिए गये ताकि नारायण अस्पताल में उसके उचित इलाज की व्यवस्था की जा सके।

राजश्री योजनाओं के तहत बकाया गर्भवतियों के बैंक खाते खुलवाने, टीकाकरण के लक्ष्य हासिल करने, आशा सहयोगिनी के कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग, चिकित्सकों को मुख्यालय पर ही रहने, अस्पतालों में तीन माह की दवाई का स्टॉक रखने, कायाकल्प सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन एंट्री पूरी करने, एमटीसी से पूर्व मे डिस्चार्ज बच्चों का फॉलोअप करने जैसे अन्य निर्देश भी जिला कलक्टर ने चिकित्सकों को दिए। बैठक में एडीएम वासुदेव मालावत, सीएमएचओ डॉ बृजेश गोयल, सहित जिले के ब्लॉक सीएमओ एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

शौचालय रहित घरों पर चिपकाए पर्चे

ओडीएफ के लिए अपनाया समझाइश का नया तरीका

(फ़िरोज़ खान)बारां, 20 सितम्बर। शाहाबाद कस्बे को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु एडीएम रामप्रसाद मीणा के नेतृत्व में अधिकारियों ने घर-घर जाकर समझाइश की। नया तरीका अपनाते हुए शौचालय रहित घरों पर ‘खुले में शौच जाने वाला परिवार’ लिखे हुए पर्चे चस्पा किए गए।

स्वच्छ भारत मिशन को जिले में गति देते हुए नए एवं अनोखे तरीकों से लोगों को शौचालय बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। शाहाबाद कस्बे में अधिकारियों का दल मंगलवार प्रातःकाल कस्बे के विभिन्न इलाकों के पहुंचे और शौचालय बनाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। पहले कई बार समझाइश के बावजूद शौचालय नहीं बनाने वाले घरों पर ‘खुले में शौच जाने वाला परिवार’ लिखे पर्चे चस्पा किये गए। ऐसा करने से लोगों में खुले में शौच को लेकर शर्मिंदगी के भाव पैदा होंगे जिसके चलते वे शौचालय बनाने हेतु प्रेरित होंगे। विकास अधिकारी सुधीर पाठक एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक इस मौके पर उपस्थित रहे।

आर्थिक सहायता स्वीकृत

बारां, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली एक चार वर्षीय बालिका के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। छीपाबड़ौद के बिन्दाराड़ा निवासी चार वर्षीया भानुप्रताप उर्फ मंजू कुमारी भील की ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से मृत्यु हो गई थी।

घायल को प्रतिकर स्वीकृत

बारां, 20 सितम्बर। परिनिर्धारण आयुक्त जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने मारकर भागने संबंधी दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को प्रतिकर के रुप में बारह हजार पांच सौ रुपए की राशि स्वीकृत की है। छीपाबड़ौद के बड़ाय निवासी भैरूलाल वैष्णव के साथ 31 अगस्त के दिन सारथल बस स्टेण्ड पर दुर्घटना हुई थी जिसमें वह घायल हो गया था।

जिला परिषद साधारण सभा 30 को

बारां, 20 सितम्बर। जिला परिषद साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में 30 सितम्बर को प्रातः 11.30 पर मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि एजेंडे के अनुसार बैठक में पेयजल आपूर्ति, मौसमी बीमारियां, सड़कों के सुदृढ़ीकरण, विद्युत व्यवस्था, जल स्वावलम्बन अभियान, डांग योजना के पूरक प्लान, महानरेगा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

फ़िरोज़ खान बारां

error: Content is protected !!