अजमेर / 21 सितम्बर । निकटर्ती ग्राम दौराई में बुधवार को शिया समुदाय द्वारा ईद-ऐ- ग़दीर का त्यौहार बडे धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया।ऑल इंडिया शिया फाउन्डेशन अजमेर के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने सभी अजमेर वासीयो को ईद-ऐ- ग़दीर कि मुबारक बाद दी।अली ने पाकिस्तान द्वारा बार बार कि जा रही नापाक हरकत कि कडे शब्दो मे निंद करते हुवे कश्मीर के उरी मे शहीद हुवे 18 वीर अमर जवानो को श्रद्धांजली दी । स्थानिय अन्जूमन जाफरया विकास समिति के (अध्यक्ष) सैय्यद आबिद हुसैन ने बताया कि अन्दर वाली मस्जिद मे आज सुबहा 10.00 बजे ऑल इंडिया इंडिया शिया फाउन्डेशन के जिला उपाध्यक्ष मौलाना सायम रजा ने समुदाय के लोगो को विशेष नमाज अदा करवाई। विशेष नमाज के बाद देश मे अमन चैन की दुआ मांगते हुऐ कश्मीर के उरी मे शहीद होने वाले 18 अमर जवान शहीदो के लिये दो मिनट का मौन रखा गया कैंडल जला कर शहीदो को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर ग्राम के गणमान्ये व्यक्त मौजूद थे। ईद-ऐ-ग़दीर का प्रोग्राम तारागढ़,सुरजपुरा, गुवाडिया, मोतीपुरा,रूपनगढ़, सहीत अजमेर जिले के कई गांवो मे किया गया।
