प्रांतीय हेण्डबाल व वालीबाल खेल समारोह का आयोजन

vidisha samacharस्थानीय सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर, केषवनगर, टीलाखेडी में प्रांत स्तरीय वालीबाल व हेण्डबाल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनॉक 22 एवं 24 सिंतबर 2016 में हो रहा है । जिसका उद्घाटन कार्यक्रम दिनॉक 22.09.16 को दोपहर 3ः30 पर होगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय अधिकारी व कम्प्युटर षिक्षा प्रमुख श्री राकेष जी शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सहकारी बैंक प्रबंधंक श्री श्यामसुंदर जी शर्मा व विद्यालय प्रबंध्ंान समिति के अधिकारी उपस्थित रहेगें ।
खेल समारोह में पुरे प्रांत से लगभग 315 प्रतिभागी प्रतियोगिताओं में भाग लेगें । उक्त जानकारी संस्था प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रदान की गई ।

शहीदों को श्रद्धांजली
स्थानीय सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर, केषवनगर, टीलाखेडी में कष्मीर में सेना के जवानों पर हुऐ, हमले में शहीद 17 जवानों को विद्यालय परिवार व छात्रों द्वारा श्रद्धांजली दी गई एवं दो मिनिट का मौन रखा गया । जिसमें प्रांतीय अधिकारी व कम्प्युटर षिक्षा प्रमुख श्री राकेष जी शर्मा कष्मीर में हो रहे सेना के जवानों पर हमलों की घोर निंदा की ।

मनोज कुमार तिवारी
प्रसार प्रमुख

error: Content is protected !!