गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूंड – क्षेत्र के स्वामी जी मठ में सोमवार को मोहनपुरीजी महाराज की बरसी को लेकर आम बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को श्री मोहनपुरी गोशाला संस्थान मठ स्वामी जी की ढाणी में कार्यकारणी की आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सवरूपसिह राठौड़ ने की इस बैठक में कुल सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा वर्ष पर्यन्त गोशाला का सुचारू संचालन के लिए श्री मेहराजसिह भाटी झलोड़ा व व्यस्थापक पेपसिह राठौड़ स्वामीजी की ढाणी और गोपालक रेवंत पूरी एस के डी को बनाया गया। और व्यस्थापक व् गोपालक को 5000 ,5000 रूपये मासिक मानदेय तय किया गया यह प्रस्ताव आम बैठक ने तय किया गया कि श्री श्री 1008 महंत कल्याणपुरी महाराज के देवलोक गमन होने पर पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनाक 19 सितंबर को जोगराज केला बांधेवा को सर्व सम्मति से निर्वाचन अधिकारी घोषित किया गया। आज नवीन कार्यकरणी का गठन किया गया वही इस बार मोहनपुरी महाराज की बरसी व कल्याणपुरी महाराज की प्रथम पूण्य तिथि एक साथ होने पर 2 अक्टुम्बर की शाम को मठ में जागरण का आयोजन किया जायेगा। साथ ही 3 अक्टुम्बर को प्रसादी का आयोजन रखा जायेगा। अबकी बार मोहनपुरी जी की बरसी एंव जागरण का पूरा खर्चा जैसलमेर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गेमरसिह गोगादे द्वारा वहन किया जायेगा। गेमर सिंह ने बताया की मेने गत वर्ष माराज कल्याणपुरी के सामने मेने उनसे विनती की थी की अगले वर्ष मोहनपुरी जी महाराज की बरसी का आयोजन मै करवाने का इच्छुक हूँ तो महाराज ने कहा ठीक हैं आप कर लेना तो उनके आशीर्वाद से ही यह सब हो रहा हैं। इस बरसी पर स्वामी प्रताप पूरी जी तारातरा, शेरगढ़ मठाधीश शिवगिरी जी , भियाड़ मग्नपुरी जी, परेउ मठाधीश ओकार भारती जी, ख़याला मठाधीश गोरखनाथ जी, आसरी मठाधीश शिव सुखनाथ जी , सहित कई जाने माने संत महात्मा व् राजनेता एंव प्रतिष्ठित लोग इस बरसी में शामिल होंगे। इस बरसी में जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, पोकरण विधायक शैतानसिह राठौड़ , जैसलमेर विधायक छोटुसिह भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिह जसोल, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ , मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा,कांग्रेस् महासचिव सुनीता भाटी सहित कई जानी मानी हस्तिया इस बरसी में शरीक होगी।
