एक लाख 81 हजार 750 बन्द एवं खराब मीटर बदले

avvnl thumbअजमेर, 23 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल एक लाख 81 हजार 750 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि बदले गए मीटरांे में एक लाख 59 हजार 739 मीटर सिंगल फेस के तथा 22 हजार 11 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे झुंझुनूं सर्किल में 29 हजार 897 मीटर, सीकर सर्किल मंे 24 हजार 939 मीटर, नागौर सर्किल मंे 20 हजार 41 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 21 हजार 985 मीटर, उदयपुर सर्किल में 14 हजार 202 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 9 हजार 748 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 8 हजार 326 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 8 हजार 113 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 6 हजार 338 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 5 हजार 820 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल मंे 5 हजार 304 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल मंे 5 हजार 26 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 22 हजार 11 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में 4 हजार 141 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे 4 हजार 6 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 3 हजार 893 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 2 हजार 686 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे एक हजार 647 मीटर, नागौर सर्किल में एक हजार 384 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 98 मीटर, राजसमन्द सर्किल में एक हजार एक मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे 947 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 599 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 592 मीटर तथा डूंगरपुर सर्किल मंे 17 मीटर बदले गए हंै।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 23 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 24 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, सीसीसी में दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!