राजस्थानी फिल्म बेटी है वरदान फिल्म के ब्रोशर का विमोचन किया

bikaner samacharबीकानेर। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हर घर में शौचालय, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पिछड़े वर्ग व आदिवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने संबंधी विचारधारा पर आधारित ’बेटी है वरदान’ नामक राजस्थानी फिल्म का बीकानेर समेत राज्य के अन्य जिलों में शीघ्र ही फिल्मांकन प्रारंभ होगा। फिल्म का निर्देशन राजस्थानी व हिन्दी फिल्मों के मशहूर निर्देशक-अभिनेता शिरीष कुमार करेंगे।
गुरूवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में फिल्म के ब्रोशर का विमोचन सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी शरद केवलिया, पुस्तकालयाघ्यक्ष राजेन्द्र भार्गव तथा आईईसी मैनेजर गोपाल जोशी ने किया। अतिथियों ने कहा कि इस फिल्म से सामाजिक जागृति आएगी तथा जन-मानस में बेटियों के प्रति सोच में बदलाव आएगा। फिल्म के निर्माता सुरेश मीणा व सहनिर्माता श्याम यादव व अभिनव शर्मा हैं। मीणा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक शिरीष कुमार ने इससे पूर्व सुपातर बीनणी, रामू चनणा जैसी सुपरहिट राजस्थानी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर की समृृद्ध कला संस्कृति व गौरवशाली इतिहास के मद््देनज़र फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यहीं पर की जायेगी। निर्देशक शिरीष कुमार ने बताया कि बीकानेर में शूटिंग दृश्यों की लोकेशन आदि के लिए स्थानों का चयन किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग विजयादशमी से झुंझुनूं के उदयपुरवाटी तहसील की अरावली पहाड़ियों में स्थित मनसा माता मंदिर से शुरू होगी। शूटिंग शेखावाटी, हाड़ौती, ढूंढाड़, बागड़, मेवात आदि क्षेत्रों में भी की जायेगी। मुम्बई फिल्म इण्डस्ट्री के कई जाने-माने कलाकारों का इस फिल्म के लिए चयन किया जा रहा है।
—–
छह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र अलग-अलग अवधि के तहत निलंबित
बीकानेर,22 सितम्बर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने विभिन्न अनियमियतताओं के चलते 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्रों को विभिन्न अवधि के लिए निलम्बित किया है। उन्होंने यह निलम्बन औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं तद््धीन नियमावली 1945 के नियम 66 (1) के तहत किया है।
रावत ने बताया कि देशनोक के सदर बाजार स्थित मै.राठौर मेडिकल स्टोर का 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक (3 दिन) के लिए, सार्दुल कॉलोनी स्थित मै.पंजाब मेडिकोज का 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर (15 दिन) तक के लिए ,मैसर्स जैन मेडिकल एण्ड आप्टीकल सेन्टर,आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय,गंगाशहर का 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर (7 दिन) तक के लिए,देशनोक सदर बाजार स्थित मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर (15 दिन) तक के लिए,छत्तरगढ़ स्थित मैसर्स रिद्धि-सिद्धि मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर (30 दिन) तक के लिए और नोखा के एस.एस.मार्केट स्थित मैसर्स पवन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर (7 दिन) तक के लिए अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया है।
—–
उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र द्वारा 24 सितम्बर से आईसीएआर खेलों का आगाज
बीकानेर 22 सितम्बर। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र द्वारा आईसीएआर जोनल (पश्चिमी क्षेत्र) खेलकूद प्रतियोगिता -2016 का शुभारम्भ 24 सितम्बर को डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में शुभारम्भ होगा। प्रातः 9.00 बजे शुरू होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर वेदप्रकाश होंगे एवं अध्यक्षता केन्द्र निदेशक डॉ.एन.वी.पाटिल करेंगे।
केन्द्र द्वारा आयोजित टूर्नामेंट 24 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अधीनस्थराजस्थान सहित महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश व दिल्लीमुख्यालय के कुल 16 संस्थानों सहित 02 डीम्ड विश्वविद्यालय के लगभग6 सौ वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी बतौरखिलाड़ी विभिन्न आउटडोर व इनडोर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
केन्द्र निदेशक डॉ.एन.वी. पाटिल के निर्देशन में केन्द्र द्वितीय बार इस आईसीएआर स्पोर्टस टूर्नामेन्ट-2016 का आयोजन कर रहा है। इसके लिए उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, खेल मैदान, खेल सुविधाओं, मैच रैफरियों व खिलाड़ियों के लिए उचित आवास व्यवस्था आदि तमाम सुविधाओं व व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटा है। आयोजन सचिव डॉ.राघवेन्द्र सिंह ने केन्द्र निदेशक डॉ.पाटिल एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समितियों का गठन किया गया है, जिससे इस आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजित करवाया जा सके।
—–
61 वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा लॉन टेनिस प्रतियोगिता आरंभ
बीकानेर, 22 सितम्बर। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक जगदीश चन्द्र पुरोहित ने कहा कि खेलों से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है।
पुरोहित गुरूवार को सादुल क्लब मैदान पर राजकीय गंगा बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा आयोजित 61 वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा (14 वर्षीय) लॉन टेनिस प्रतियोगिता के उद््घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है। विद्यार्थी अनुशासित रहकर ही लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने “छू लो आसमान” के आह््वान के साथ खिलाड़ियों में जोश का संचार किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में भाग लेना ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी खेल के परिणाम की चिंता न करते हुए, अपने कौशल का प्रदर्शन करें। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) रामावतार व्यास ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। राजकीय गंगा बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका देवकंवर राठौड़ ने बताया कि विभिन्न जिलों से छात्र वर्ग में 16 तथा छात्रा वर्ग में 14 टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं। प्रतियोगिता 27 सितम्बर तक चलेगी।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक बी डी हर्ष ने व सुबोध मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत उद््घाटन किया तथा खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर सादुल क्लब सचिव अरविन्द शर्मा, संयुक्त सचिव संजय कटारिया, वरिष्ठ टेनिस खिलाडी एस पी पुरोहित, शरद सेठिया, आरडी गहलोत भी उपस्थित थे।
—–
दो स्थानों पर भामाशाह शिविरों की अवधि बढ़ाईबीकानेर, 22 सितम्बर। नगर निगम क्षेत्र में आयोजित हो रहे भामाशाह शिविरों की अवधि बढ़ाई गई है। निगम उपायुक्त ताज खां राठौड़ ने बताया कि पुराना रोशनीघर चौराहा स्थित नगर निगम के भंडार परिसर का शिविर 24 व 25 सितम्बर तथा रामपुरा बस्ती की गली नं. 2 के शिविर को 1 से 5 अक्टूबर की अवधि तक बढ़ाया गया है। शिविरों में भामाशाह एवं आधार नामांकन की सुविधा रहेगी।
—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!