‘स्वस्थ अजमेर’ केसरगंज गोल चक्कर पर आयोजित किया गया

united ajmerआज रविवार दिनांक 25-9-16 को यूनाइटेड अजमेर का कार्यक्रम ‘स्वस्थ अजमेर’ केसरगंज गोल चक्कर पर आयोजित किया गया।

यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज के कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अंशुल जी द्वारा सूक्ष्म व्यायाम , संजय जी द्वारा एरोबिक्स करवाया गया ।
डॉ रजनीश चारण द्वारा सुप्रभात अजमेर में प्रस्तुति सुन कर लोग भाव विभोर हो गए ।

यूनाइटेड अजमेर के मीडिया प्रभारी नीरज जैन और सुशील पाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे गली क्रिकेट, कंचे,सतोलिया और टायर चलाना।
इस के अतिरिक्त बैडमिंटन,साइकिलिंग,फुटबॉल,लट्टू का भी स्थानीय नागरिकों ने जम कर लुत्फ़ लिया।
रेयान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्वच्छ अजमेर पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी जिसे सभी उपस्थित अजमेरवासियों ने सराहा ।
बिग एफ एम् द्वारा खिलाई गयी अंताक्षरी में पुरुष वर्ग की टीम में शामिल बच्चों ने महिला वर्ग की टीम के छक्के छुड़ा दिए और विजयी रहे ।

स्वस्थ अजमेर की आयोजन समिति के संजय टाक,ईशान अग्रवाल,एस एन नुवाल , रोहित छीपा व ललित खत्री ने बताया कि आम नागरिक आकर उन से एक ही मांग करते रहे कि इस कार्यक्रम को साप्ताहिक बनाया जाये ।

आज के कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति, तळवलकर जिम, लायंस क्लब, केसरगंज व्यापारिक संगठन, आचार्य टेक्नोलॉजी,मरुधरा टुडे,रेयान इंटरनेशनल स्कूल, शारदा डेंटल क्लिनिक, घूंघट गार्डन रेस्टोरेंट , नानिक राम एन्ड संस व् मनीष कंप्यूटर सेण्टर आदि का सहयोग रहा ।

कार्यक्रम की फोटोग्राफी मुख्यरूप से संजय माहेश्वरी जी द्वारा की गयी ।

आज के कार्यकम में मुख्य रूप से अतुल दुबे, बिमला नागरानी, सतीश बंसल, सागर टाक, भारती श्रीवास्तव , श्वेता फौजदार, आनंद अरोड़ा , सर्वेश्वर अग्रवाल, मनीष गोयल, जय गोयल , नरेंद्र सिंह शेखावत, संदीप तंवर, बालेश गोहिल, अंकुर मित्तल, अनीता भार्गव , डॉ गौतम शारदा, हिमांशु माथुर, ललित खत्री, मनीष पाल , सुरेश माथुर, विपुल खंडेलवाल आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!