रक्तदान शिविर 28 को

siswali-news(फ़िरोज़ खान)सीसवाली 25 सितंबर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा सीसवाली के तत्वाधान में परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा जी की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया जावेगा । गायत्री परिवार के सदस्य ब्रजेश सोनी ने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 10 से 4 बजे तक गायत्री शक्ति पीठ पर लगया जावेगा । उन्होंने बताया कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए स्वंय अपनी इच्छा से रक्तदान करने वालो को अमंत्रतित किया गया है । रक्तदाता बीमार ना हो व् 18 से 60 वर्ष के मध्य हो वजन 48 किलो से कम नही होना चाहिए ।

error: Content is protected !!