बीकानेर पंचायत समिति में भामाशाह सुविधा शिविर 26 और 27 को

bikaner samacharबीकानेर, 25 सितम्बर। ‘भामाशाह सुविधा समाधान शिविरों’ की श्रृंखला में 26 एवं 27 सितम्बर को पंचायत समिति, बीकानेर में शिविरों का आयोजन होगा। बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने बताया कि शिविरों में भामाशाह एवं आधार पंजीयन के अलावा श्रमिकों के पंजीयन से संबंधित कार्य होंगे। साथ ही भामाशाह योजना से संबंधित विभिन्न समस्याओं का संपादन किया जाएगा।

error: Content is protected !!