अजमेर, 25 सितम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा की अध्यक्षता में अन्र्तराष्ट्रीय विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 28 सितम्बर को सायं 5.30 बजे से हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित दाहरसेन स्मारक पार्क में किया जाएगा।
हार्टफुलनेस प्रशिक्षक अंकुर तिलक ने बताया कि व्यक्तिगत शांति ही विश्व शांति में योगदान दे सकती है कि थीम पर आधारित तीन दिवसीय कार्यक्रम हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति तथा हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्व शांति के लिए निशुल्क ध्यान का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रथम सत्रा मंगलवार को सायं 5.30 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा। अगले दिन 28 सितम्बर को द्वितीय सत्रा में प्रातः 10 से 12 बजे तथा सायं 5.30 से 8.30 बजे तक दिव्य संगीत, योग एवं ध्यान का कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम का तृतीय तथा समापन सत्रा गुरूवार 29 सितम्बर को सायंकाल 5.30 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि विश्व में शांति स्थापना के लिए ध्यान तथा प्रार्थना करने वाले गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।