साख अर सीख में डा मील को प्रज्ञा सम्मान से नवाजा

aqua-y2-pro_20160925_181724बीकानेर ( मोहन थानवी)। प्रज्ञालय संस्थान की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम साख अर सीख के दूसरे दिन 25/9/16 को नागरी भंडार में डा महेंद्र मील को प्रज्ञा सम्मान से नवाजा गया। सम्मान स्वरूप उन्हें वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा; कार्यक्रम अध्यक्ष डा उमाकांत गुप्त; कमल रंगा; मुख्य अतिथि आनंद वि आचार्य ने शाल श्रीफल प्रदान किया। हरीश बी शर्मा ने डा मील का परिचय करवाया। अभिनंदन पत्र का वाचन नगेंद्र किराड़ू ने किया। डा मील ने राजस्थानी आलोचना पर पत्र वाचन किया। डा प्रकाश वर्मा व अन्य रचनाकारों ने काव्य पाठ किया । डा गुप्त ने कहा कि आलोचक को रचना के बीज तक पहुंचकर सृजक की वेदना को समझना होता है ऐसा नहीं होने पर स्वस्थ आलोचना दृष्टि भी नहीं मिलती। इससे पहले प्रज्ञालय संस्थान के साहित्य कार्यक्रम (मासिक श्रंखला) “साख अर सीख” के दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम के पहले दिन 24 सितंबर 2016 को शाम 5:00 बजे आर्ट गैलरी नागरी भंडार में कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोचक डॉ. मदन सैनी ने की और मुख्य अतिथि मोहन थानवी थे| लूणकरणसर के राजूराम बिजारणियां, डूंगरगढ़ के सत्यदीप के साथ डा मंजू कच्छावा, सरोज भाटी और नरेंद्र व्यास ने काव्य काव्य पाठ किया। आभार आत्माराम भाटी व कासिम बीकानेरी ने ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!