ब्यावर शहर में फोगिंग 26 सितम्बर से

beawar-samacharब्यावर, 25 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य 26 सितम्बर से किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 26 से 29 सितम्बर 2016 तक भगत चौराहा से छावनी, छावनी से नरसिंहपुरा, अजमेर रोड़ से देलवाड़ा रोड़, मसूदा रोड़, प्रभूजी की बगिया से उत्सव वाटिका, भगत चौराहा तक के क्षेत्रा में आने वाले गली-मौहल्लों में फोगिंग का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जाएगा। फोगिंग कार्य में कर्मचारी चेतन बोयत, सुनील, सरवण, राजकमल, सुखलाल, अमित, नवलचन्द, कालूराज बारेसा, जंवरी बारेसा, दुलीचन्द सांगेला, संतोष घावरी, गंगाराम चावरिया, अशोक जॉय, मुकेश डुलगच, लक्ष्मण तेजी, ओम पंवार, विनोद सांगेला, ओमप्रकाश तेजी, पुखराज परिहार एवं रोबिन धारू आदि सहयोग करेंगे।–00–

error: Content is protected !!