वल्लभनगर थाना के पुलिसकर्मियों का रवैया पिडित के साथ जस का तस

img-20160925-wa0037मेनार। पुलिस के कुछ अधिकारियों के रवैया के कारण पुरे विभाग विभाग पर दाग लगते रहे हैं और सरकार ने भी पुलिस के रवैये को सुधारने के भी कई प्रयास किए और कर रही हैं। लेकिन वल्लभनगर थाना के पुलिसकर्मियों का रवैया पिडित के साथ जस का तस बना हुआ हैं। ऐसी ही घटना आकोला निवासी शकील हुसैन पिडित ने बयान करते हुए बताया उसके पिता 21 सितम्बर को वल्लभनगर फुफी के यहा आये जो कि मस्जिद हुसैन पिता हमीद हुसैन शाह वल्लभनगर से लापता हो गए । जब आकोला अपने घर नही पहुंचने पर शकील हुसैन व रिश्तेदारों के साथ अपने पिता की गुमसुदगी की 24 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज करने वल्लभनगर थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई । रिपोर्ट दर्ज के बाद दुबारा थाने मे बुलाया और रिपोर्ट को फाड़ कर फैक दी जब प्रार्थी द्वारा अपने पिता की गूमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया तो रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया साथ ही पुलिसकर्मी ने बदसलूकी से प्रार्थी को बाहर निकाल दिया। 25 सितम्बर को प्रार्थी ने आकोला थाने मे रिपोर्ट दी , वहाँ पर भी रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। प्रार्थी फिर दुबारा वल्लभनगर थाने पहुचने पर श्याम लाल को रिपोर्ट दर्ज कराने पर रिपोर्ट तैयार करने लगे की कास्टेबल (पुलिस) राम दयाल ने रिपोर्ट लेने से मना करते हुए बदसलूकी से बाहर भेज दिया। फिर प्रार्थी ओर उनके साथी ने मीडिया कर्मी से सम्पर्क किया। बाद में घनश्याम शर्मा आर पी एस उप अधीक्षक पुलिस वृत वल्लभनगर के क्वार्टर पर प्रार्थी ने फरियाद रखी ।पुलिस उप अधिक्षक के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज हुई।

लोकेश मेनारिया।

error: Content is protected !!