फोल्डर का लोकार्पण करते जैन यूथ क्लब के पदाधिकारीबीकानेर। जैन यूथ क्लब द्वारा बीकानेर में नोखा रोड पर जैन पीजी ग्राउंड पर 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2016 तक लगाए जाने वाले वर्धमान ट्रेड फेयर के फोल्डर का लोकार्पण सोमवार को पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर प्रेस कान्फ्रेन्स रखी गई जिसमें पदाधिकारी शांति विजय सिपानी ने बताया कि बीकानेर में लगातार दूसरे वर्ष इस मेले का आयोजन हो रहा है। जैन व्यवसायियों को एक साथ फेयर में कुल 236 स्टाल के माध्यम से एकत्रित करने के उद्देश्य को लेकर प्रस्तावित यह मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलकूद विंग व महिलाओं व पुरुषों के खान पान के लिए कैंटीन भी संचालित की जाएगी। जयपुर; दिल्ली कोलकाता आदि से 30-40 व्यापारी मेले में भाग लेंगे जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। उद्धाटन दोशनोक मूल के कोलकाता प्रवासी सुंदर लाल दूगड़ करेंगे। पहले दिन जयपुर का काफिला बैंड सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग प्रस्तुतियां देगा। मेले में जैन आर्ट गैलरी भी लगाई जा रही है। पार्किंग व्यवस्था बाबत पूछे जाने पर सिपानी ने बताया कि वाहन सशुल्क खड़े करने का इंतजाम ठेके पर दिया गया है। सभी स्टाल सहयोग के आधार पर बुक की जा चुकी है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। विशाल गोलछा; कुशाल कोचर; विनोद कोचर आदि पदाधिकारियों ने बताया कि नो लोस नो फ्रोफिट आधारित इस मेले से संचित राशि जैन समाज के उपयोगी कार्यों में लगाई जाएगी। प्रशासन से अनुमति सहित मेले की तमाम तैयारियां की जा चुकी है। समग्र समाज का सहयोग मिल रहा है। – मोहन थानवी