प्रिया भार्गव से दुव्र्यवहार करने के आरोप से अनिता भदेल दोषमुक्त

a bhadel 5कांग्रेस के शासन में 7 जनवरी 2012 को आरएएस अधिकारी श्रीमती प्रिया भार्गव से दुव्र्यवहार करने की आरोपी प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल सहित तीन आरोपियों को 28 सितम्बर को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। श्रीमती भार्गव जब अजमेर नगर सुधार न्यास की विशेषाधिकारी थी, तब भाजपा की विधायक के रूप में श्रीमती भदेल अजमेर के चन्दबरदाई नगर के नागरिकों के साथ मिलने गई थी, तभी कुछ उत्साही लोगों ने भार्गव के बाल पकड़ लिए और दुव्र्यवहार किया। चूंकि अब राजस्थान में अब भाजपा का शासन है इसलिए सरकार ने मुकदमे को वापस ले लिया। मुकदमा वापस लेने पर श्रीमती भार्गव ने भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई, इसीलिए अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
(एस.पी. मित्तल)

error: Content is protected !!