लोक और आत्मकल्याण का कार्य मानकर प्रत्येक व्यक्ति करें सहयोग

*संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एमजेएसए की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित*

बीकानेर, 28 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत धार्मिक
संगठनों एवं ट्रस्टों की संभाग स्तरीय कार्यशाला बुधवार को संभागीय आयुक्त
सुवालाल की अध्यक्षता में सीएडी सभागार में हुई।

कार्यशाला में लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता
संवित् सोमगिरि ने कहा कि यह अभियान, ईश्वरीय संकल्प के तहत किया जा रहा कार्य
है। इसे यज्ञ रूप मानकर प्रत्येक व्यक्ति तन, मन एवं धन से अपना सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि निष्काम एवं निस्वार्थ भाव से दिया हुआ दान, घर-परिवार में
सौहार्द लाता है। देने वाले को सुख एवं शांति की अद्भुत अनुभूति होती है।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण का कार्य अनेक ज्ञात एवं अज्ञात शक्तियों से
प्रेरित होकर किया जाने वाला कार्य है। यह मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की
दूरदृष्टि का परिणाम है। जल, जीवमात्र के अस्तित्व से जुड़ा विषय है। दानदाता
एवं भामाशाह इसे सिर्फ राजकीय कार्य नहीं समझते हुए लोककल्याण एवं आत्मकल्याण
का कार्य मानकर सहयोग करें।

श्रीगंगानगर के गुरूद्वारा बुढ़ा जोहड़ के सरदार जगजीत सिंह ने कहा
कि गुरूनानक देव ने सदियों पूर्व पानी की उपयोगिता के बारे में बताते हुए हवा
को गुरू, पानी को पिता और धरती को माता रूप माना तथा जल संरक्षण को प्रत्येक
मानव का फर्ज बताया। उन्होंने कहा कि बुढ़ाजोहड़ गुरूद्वारे में बरसाती पानी
सरंक्षण के लिए 1958 से कार्य हो रहे हैं। बरसाती जल के बूंद-बूंद का समुचित
उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान भी इस दिशा में हो
रहा अभिनव एवं जनकल्याणकारी कार्य है।

संभागीय आयुक्त सुवालाल ने कहा कि राजस्थान में जल संरक्षण की
पुरातन संस्कृति विद्यमान है। यहां के सेठ-साहूकारों ने प्रत्येक क्षेत्र में
तालाबों और बावड़ियों का निर्माण करवाया। देखभाल के अभाव तथा अनेक परिस्थितियों
के कारण ये पारम्परिक स्त्रोत अपना मूल स्वरूप खोने लगे। ऎसे स्त्रोतों के
जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन
अभियान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ‘टीम भावना’ की बदौलत अभियान
के प्रथम फेज में ऎतिहासिक कार्य हुए हैं। दूसरे चरण के कार्यों की डीपीआर
तैयार हो गई है, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।
इसके प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन में जन-जन की भागीदारी आवश्यक है।

*जनचेतना दिवस को निकाली जाएं रैलियां*

संभागीय आयुक्त ने कहा कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान जनचेतना
दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के द्वितीय चरण के चयनित
गांवों में जनचेतना रैलियां निकाली जाएं। इन रैलियों में गांवों के प्रत्येक
वर्ग के लोगों को जोड़ने के प्रयास करते हुए उन्हें जल संरक्षण की सीख दी जाए।
साथ ही अभियान के लिए सहयोग की अपील भी की जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में
स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य सार्वजनिक भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग
स्ट्रक्चर बनाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की।

जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि जल का संबंध सृष्टि की उत्पति और
अनंत से जुड़ा है। जल संरक्षण में सहयोग देना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा
कि अनेक संस्थाएं एवं सरकारी अधिकारी-कर्मचारी इसमें सहयोग के लिए आगे आए हैं।
शहरी क्षेत्रों में भी बीकानेर नगर निगम एवं श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका का चयन,
अभियान के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के बूंद-बूंद जल का संरक्षण
तथा संरक्षित जल का समुचित प्रबंधन इस अभियान का मुख्य उद््देश्य है।

*संभागीय आयुक्त ने सराहा ‘जलक्रांति’ को*

अभियान के प्रथम चरण के तहत हुए जिले में हुए कार्यों तथा उनसे
लाभांवित होने वाले ग्रामीणों के साक्षात्कार पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म
‘जलक्रांति की ओर अग्रसर बीकानेर’ को संभागीय आयुक्त ने सराहा। उन्होंने कहा
कि इसमें अभियान के तहत हुए कार्यों की प्रभावी जानकारी मिलती है। अधीक्षण
अभियंता (जलग्रहण) सुखलाल मीना ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अभियान
की रूपरेखा की जानकारी दी।

*अनेक संस्थाओं ने जताया भरोसा, दो ने की घोषणा *

कार्यशाला के दौरान सेठ बालचंद डागा चेरिटेबल ट्रस्ट तथा श्रीमती
लूण देवी डागा ट्रस्ट की ओर भंवरलाल डागा ने पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये अभियान
के लिए सहयोग स्वरूप देने की घोषणा की। वहीं गुरूद्वारा बूढ़ा जोहड़ के सरदार
जसवंत सिंह, बलकरण सिंह, चिंतामणि जैन प्रन्यास के निर्मल धारीवाल, लखाणी
ट्रस्ट के कन्हैयालाल लखाणी, महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के कर्नल देवनाथ सिह,
मोहता धर्मशाला ट्रस्ट के गोविंदराम मोहता, करणी मंदिर ट्रस्ट साठिका के
सुमेरदान बिठ्ठू तथा श्रीमरूनायक ट्रस्ट के घनश्याम लखाणी सहित अनेक संस्थाओं
के प्रतिनिधियों ने अभियान में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर उपवन संरक्षक डॉ. शलभ कुमार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त
डॉ. राकेश कुमार शर्मा, उपायुक्त सिंचित क्षेत्र विकास फतेहराय सोनी, सहायक
निदेशक देवस्थान ओ. पी. पालीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं
के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन जिला परिषद के आईईसी समन्वयक
गोपाल जोशी ने किया।

—–

*नगरीय निकाय क्षेत्रों में 2 से 28 अक्टूबर तक चलेगा ‘विशेष स्वच्छ नगर
अभियान’*

बीकानेर, 28 सितम्बर। दो से 28 अक्टूबर तक जिले के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में
‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान’ चलाया जाएगा। दो अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालयों
में गोष्ठियां एवं बैठकें आयोजित होंगी तथा कार्यालयों में स्वच्छता अभियान भी
चलाया जाएगा।

मुख्य सचिव ओ. पी. मीना ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के
माध्यम से यह उद्गार व्यक्त किए। इस दौरान कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में
महापौर नारायण चौपड़ा, जिला कलक्टर वेदप्रकाश तथा निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल
सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान के दौरान सभी नगरीय
क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों के साथ अस्पताल, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन,
पर्यटन स्थल तथा शहरों के प्रवेश मार्ग आदि की साफ-सफाई की जाए तथा इन्हें
मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें।

*प्लास्टिक कैरी बैग्स पर लगे प्रभावी अंकुश *

मीना ने कहा कि अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का
उत्पादन, विपणन एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की
जाए। इसी प्रकार सम्पति विरूपण प्रतिषेध अधिनियम के सार्वजनिक स्थलों को
पोस्टर, पेम्पलेट्स अथवा विज्ञापन अंकित करवाकर खराब करने वालों के खिलाफ
कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभियान से जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों,
कॉलेज, स्कूल के विद्यार्थियों, एन.सी.सी. स्काउट्स कैडेट्स, धार्मिक
सामाजिक, वाणिज्यिक संस्थाओं, गैर सरकारी संस्थाओं, मौहल्ला विकास समितियों,
नागरिक संगठनों आदि को जोड़ने तथा विभिन्न क्षेत्रों की साफ-सफाई के दृष्टिकोण
से जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही। साथ ही जागरूकता के लिए गोष्ठियां, प्रभात
फेरियां तथा प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए।

*नियुक्ति किए प्रभारी अधिकारी*

जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि अभियान के लिए विभिन्न
अधिकारियों को क्षेत्रवार अधिकृत किया गया है, जो प्रतिदिन कार्याें की
मॉनिटरिंग करेंगे। सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों, सब्जी, फल
एवं अनाज मंडियों, बस स्टेण्डों एवं रेलवे स्टेशनों सहित विभिन्न सार्वजनिक
स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अनेक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए अधिकारियों
को निर्देशित किया गया है।

—–

*एक अक्टूबर को मोमासर आएंगे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री*

बीकानेर, 28 सितम्बर। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्य मंत्री
अर्जुनराम मेघवाल 1 अक्टूबर को जयपुर से साढे़ तीन बजे सड़क मार्ग द्वारा
प्रस्थान कर मोमासर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा
रात्रि विश्राम मोमासर में करेंगे। केन्द्रीय मंत्री 2 अक्टूबर को मोमासर में
स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 12 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए
प्रस्थान करेंगे।

—–

*अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ*

*संसदीय सचिव ने खाजूवाला में सुनी आमजन की समस्याएं*

बीकानेर, 28 सितम्बर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि अंतिम छोर पर
बैठे व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का
त्वरित लाभ मिले, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें।

डॉ. मेघवाल बुधवार को खाजूवाला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की
समस्याएं सुन रहे थे। उन्हाेंने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के
साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाना सरकार की
प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए सरकार द्वारा
विभिन्न स्तरों पर व्यवस्था की गई है। स्वयं मुख्यमंत्री अनेक जिलों में
पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुन रही हैं। मंत्री, प्रभारी मंत्री तथा प्रभारी
सचिव भी लोगों के बीच पहुंचकर उनके दुःख-दर्द बांट रहे हैं। अधिकारियों को भी
सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा।

संसदीय सचिव ने कहा कि बालिका जन्म एवं शिक्षा को प्रोत्साहित
करने के लिए मुख्यमंतर््ी राजश्री योजना प्रारम्भ की गई है। इसके तहत बालिका
को जन्म से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक पचास हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप
दिए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रें में इस येाजना का प्रभावी प्रचार-प्रसार
हो, जिससे सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिले तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश
लगाया जा सके। उन्होंने भामाशाह योजना को ऎतिहासिक योजना बताया तथा कहा कि
इससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का त्वरित एवं प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस योजना के तहत पंजीकरण करवाएं।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अंतिम छोर पर बैठे किसानों तक
पूरा पानी नहीं पहुंचने की मांग के संबंध में उन्होंने सिंचाई मंत्री से बात
की तथा अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान
विद्युत के ढीले तार कसवाने, विद्यालय एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के रिक्त पदों
को भरवाने, एमएलए लैड के तहत विभिन्न कार्यों की स्वीकृति सहित अनेक मांगें
एवं समस्याएं रखीं। संसदीय सचिव ने संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित
निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं को
अधिकारी पूरी गंभीरता से देखें। राज्य स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए वे
सक्षम स्तर पर बात रखेंगे।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, भंवर दास स्वामी,
संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा, शिवदत्त सीगड़, मक्खन सिंह, जगविन्द्र
सिंधु, लाजपत बिश्नोई, सवाई सिंह तंवर, राकेश चितलांगिया, श्रवण डारा, भेजराज
मेघवाल, महेन्द्र कुलचानिया तथा राजेन्द्र बेनीवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि
एवं अधिकारी मौजूद थे।

—-

*औद्योगिक इकाईयां विकसित करें रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर*

*जिला कलक्टर की अध्यक्षता में औद्योगिक समिति की बैठक आयोजित*

बीकानेर, 28 सितम्बर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि जिले की औद्योगिक
इकाईयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर विकसित करने की पहल की जाए,
जिससे बरसाती जल का संरक्षण हो सके।

जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक समिति की
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब शहरी क्षेत्रों मे भी
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान संचालित किया जाएगा। औद्योगिक संगठन इसमें
सहयोग करें। साथ ही औद्योगिक संगठन पहल करते हुए इकाईयों को रैन वाटर
हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर से जोड़े, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में भी बरसाती जल
का संरक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग, औद्योगिक क्षेत्रों में
पानी एवं विद्युत कनेक्शन, साफ-सफाई सहित आधारभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों को
प्राथमिकता से निस्तारित करें। साथ ही भूमि रूपांतरण, आवंटन, पोल्यूशन कंट्रोल
बोर्ड एवं फैक्ट्रीज एंड बायलर्स एक्ट के तहत लंबित मामले भी नियमानुसार
निस्तारित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से नगरीय
क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। औद्योगिक इकाईयां भी इसमें
भागीदारी निभाएं तथा औद्योगिक क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखने की पहल करें।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.के. सेठिया ने बताया कि गजनेर में मेगा
फूड पार्क की स्थापना के प्रस्ताव तैयार करते हुए रीको मुख्यालय को भिजवा दिए
गए हैं। उन्होंने 1 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले नवरात्रा मेले के
दौरान की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, सहायक निदेशक हरीश
मित्तल, बीकानेर जिला उद्योग संघ के डी. पी. पचिसिया, राजस्थान उद्योग मंडल के
सुभाष मित्तल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कन्हैयालाल बोथरा, बीकानेर दाल
मिल एसोशिएसन के नरसिंह दास मीमाणी, खारा जिप्सम संघ के राजेश चावला, खारा
ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के प्रदीप कुमार गुप्ता, रानी बाजार उद्योग संघ के
कृष्णा सेठिया, नोखा उद्योग संघ के शिवकरण, घनश्याम भट्टड़ सहित विभिन्न
विभागों के अधिकारी और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

—–

*एक से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा समाज कल्याण सप्ताह*

बीकानेर, 28 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से महात्मा
गांधी के जन्म दिवस पर एक से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा।
सप्ताह के प्रत्येक दिन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।

जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह की शुरुआत
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस से होगी। वृद्धजन दिवस पर मुक्ता प्रसाद नगर के
सेक्टर 12/52 में स्थित जय भीम वृद्धाश्रम में सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक
बजे तक वृद्धजनों को सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं के लिए शिविर आयोजित किया
जाएगा। वृद्धजनों का सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन इसी दिन अपना घर
वृद्धाश्रम वृंदावन एन्कलेव में होगा। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, जय भीम संस्थान, राम प्रताप हनुमान दास मूंधड़ा चेरिटेबल
ट्रस्ट,देशनोक की भागीदारी रहेगी।

महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण
दिवस मनाया जाएगा। प्रभातफेरी निकलेगी तथा गांधी पार्क में सुबह आठ बजे
पुष्पांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। 3 अक्टूबर को केन्द्रीय कारागार
में अपराधी सुधार दिवस दोपहर बारह बजे मनाया जाएगा। बंदियों की समस्याओं एवं
परिवीक्षा अधिनियम व नशामुक्ति पर विचार गोष्ठी होगी तथा बंदियों को विधिक
जानकारी दी जाएगी।

4 अक्टूबर को बाल दिवस मनाया जाएगा। बाल दिवस पर आंगनबाड़ी
केन्द्र बालिका गृह एवं किशोर गृह में सुबह दस बजे बच्चों के स्वास्थ्य की
जांच की जाएगी तथा खेलकूद, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
महिला व बालिका कल्याण दिवस 5 अक्टूबर को नारी निकेतन में सुबह ग्यारह बजे
मनाया जाएगा। कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी होगी तथा
उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

समाज कल्याण सप्ताह के तहत 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस गोगागेट के
आर्य समाज भवन व आई.टी.आई. चौराहा स्थित वरदान हॉस्पिटल में सुबह दस बजे से
दोपहर एक बजे तक मनाया जाएगा। सप्ताह के समापन के दिन 7 अक्टूबर को विशेष
योग्यजन कल्याण दिवस सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक सेवाश्रम,नारी निकेतन
परिसर, बीकानर व अपना परिवार मानसिक विमंदित गृृृह, बादनूं,नोखा में मनाया
जाएगा।

——

*62वां वन्य प्राणी सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक*

bikaner samacharबीकानेर, 28 सितम्बर। 62वां वन्य प्राणी सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया
जाएगा। सप्ताह के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं
आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक राम निवास कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिताएं
प्राथमिक/उच्च प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक वर्ग में होगी। प्राथमिक व उच्च
प्राथमिक वर्ग में कक्षा प्रथम से आठवीं तक तथा उच्चतर माध्यमिक वर्ग कक्षा
नवम से सीनियर सैकेण्डरी तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे। कुमावत ने
बताया कि एक अक्टूबर को सुबह दस बजे मातृ सेवा सदन, डी.ए.वी.मा.वि. रथखाना में
वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता
होगी। सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को सुबह दस बजे जन्तुआलय परिसर का भ्रमण, वन्य
प्राणियों एवं पक्षियों की पहचान का आयोजन होगा। सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर को
सुबह दस बजे पुरानी गिन्नाणी स्थित गीता चिल्ड्रन स्कूल में निबंध
प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को इसी स्कूल में सुबह दस बजे वन्य जीव एवं पर्यावरण
संबंधित प्रश्नोत्तरी, 6 अक्टूबर को सुबह दस बजे पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान
विश्व विद्यालय के वन्य जीव प्रभाग का प्रमण एवं वर्ड वाचिंग का आयोजन होगा।
सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को सुबह दस बजे जन्तुआलय परिसर में पारितोषिक वितरण
के साथ होगा।

— मोहन थानवी

error: Content is protected !!