बीकानेर, 29 सितम्बर। संसदीय सचिव एवं खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से राज्य सरकार ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में पांच नए पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किए हैं।
डॉ. मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा के उदासर, डीएलएसएम (ग्राम पंचायत 465 दामोलाई), महादेववाली, आडूरी और डेली तलाई में नए केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे विधानसभा क्षेत्र के पशुपालकों को टीकाकरण, मौसमी बीमारियों के उपचार, कृत्रिम गर्भाधान तथा दवाईयों की सुविधा गांव में ही मिल पाएगी।
—–
संसदीय सचिव शुक्रवार को करेंगे जनसुनवाई
बीकानेर, 29 सितम्बर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल शुक्रवार को दोपहर 3 बजे छत्तरगढ़ तहसील मुख्यालय में जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
—–
नई दिल्ली में आयेाजित कार्यशाला में भाग लेंगे महापौर
बीकानेर, 29 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की क्रियान्विति के दो वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 30 सितम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। महापौर नारायण चौपड़ा इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इसके लिए वे गुरूवार को रवाना हुए।
—–
विश्व हृदय दिवस पर जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 29 सितम्बर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला चिकित्सालय में हृदय रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श के लिए शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मधुमेह,ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल (लिपिड प्रोफाइल), ईसीजी आदि की निःशुल्क जॉच एवं चिकित्सकीय परामर्श देकर आवश्यक दवाईयां एवं उपचार उपलब्ध करवाया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.हटिला ने बताया की शिविर में पंजीकृत रोगियों का उपचार शिविर प्रभारी डॉ.सी.एल.सोनी ने बड़ी संख्या में रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उनको हृदयरोग के उपचार के बारे में बताया। शिविर में रोगियों की मधुमेह, ब्लड प्रेशर,कोलेस्ट्रोल (लिपिड प्रोफाइल),ई.सी.जी. व अन्य जांचें निःशुल्क की गई। डॉ. बी.के.यादव के नेतृत्व में डॉ. भूपेन्द्र तिवाडी, डॉ.मीना चड्ढा ने भी शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर मे 59 रोगियों की जांच की गई, जिसमें मधुमेह के 11 पुराने रोगियों को फालोअप किया गया एवं ब्लड शूगर के दो नए रोगी एवं रक्तचाप के 15 नए रोगी चिन्हित किए गए। जिन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी इकाई के कार्यक्रम समन्वयक इन्द्रजीत सिंह एवं गिरधर गोपाल किराडू ने आईईसी सामग्री के माध्यम से जागरूक किया, जिसमें एनसीडी के दीपमाला, धन्नाराम, रामरतन, उमेश पुरोहित एवं नारायण सिंह ने भी सहयोग किया।
समारोह के दौरान हृदय विषयक निबन्ध एवं चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय बीकानेर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निंबध प्रतियोगिता में गीता ने एवं चित्रांकन में सावित्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.हटिला द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला समन्वयक ने स्टाफ एवं आगंतुकों का आभार जताया।
—–
1 राज आर. एण्ड वी. स्क्वाड्रन एन.सी.सी. का सीएटीसी शिविर
बीकानेर, 29 सितम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 1 राज आर. एण्ड वी. स्क्वाड्रन एन.सी.सी. के तत्वावधान में बुधवार से दस दिवसीय सीएटीसी शिविर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में शुरू हो गया। कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप पूनिया ने बताया कि शिविर के पहले दिन वेटरनरी कॉलेज, राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बी.जे.एस. रामपुरिया, नेहरू शारदा पीठ, महारानी सुदर्शना महाविद्यालयों के सीनियर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोडू, नागौर जूनियर डिवीजन के 500 कैडेट्स ने भाग लिया हैं। कर्नल पूनिया ने माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के महत्व के मद्देनजर कैडेट्स को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलवाई और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। कैडेट्स, अनुदेशकों और एन.सी.सी. अधिकारियों ने व्यास कालोनी क्षेत्र में सफाई अभियान में भी भाग लिया।
—–
गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना के आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 29 सितम्बर। राज्य में बालिका संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना 2016 के तहत 20 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मेघा रतन ने बताया कि मुख्यमंत्री की 2016-17 की बजट घोषणा (123) के अनुसार राज्य में बालिका संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना 2016 लागू की जा रही है। इस योजना के तहत बालिकाओं के प्रति हिंसा एवं शोषण के विरुद्ध अनुकरणीय कार्य करने वाली बालिका, संस्था एवं मानदेय कर्मियों को इस योजना के तहत पुरस्कार समूह प्रत्येक व्यक्ति/संस्था को 25 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
—-
महिला अधिकारिता विभाग ने नवविवाहितों को दिए बधाई प्रशस्ति पत्र
बीकानेर, 29 सितम्बर। दमामी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा गुरूवार को मोहता सराय स्थित रंगरेज समाज के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान नवविवाहित युगल को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित बधाई प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मेघा रतन ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जोड़े हमसफर बने। सभी नवविवाहितों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
—– मोहन थानवी