बीकानेर। जिला चिकित्सालय बीकानेर में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हृदय रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों को मधुमेह,ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल (लिपिड प्रोफाईल), ईसीजी आदि की निःशुल्क जॉच एवं चिकित्सकीय परामर्श देकर आवश्यक दवाईयॉ,एवं उपचार उपलब्ध करवाया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.हटिला ने बताया की शिविर में पंजीकृत रोगीयों का उपचार शिविर प्रभारी डॉ.सी.एल.सोनी एवं डॉ. बी.के.यादव के नैतृत्व में डॉ. भुपेन्द्र तिवाडी, डॉ.मीना चड्ढा, ने 59 रोगियों की जांच की। जिला एनसीडी ईकाई से कार्यक्रम समन्वयक इन्द्रजीत सिंह एवं गिरधर गोपाल किराडू ने आमजन को आईसी सामग्री के माध्यम से जागरूक किया । एनसीडी के दीपमाला, धन्नाराम, रामरतन, उमेष पुरोहित एवं नारायण सिंह ने भी सहयोग किया।
समारोह के दौरान हृदय विषयक निबन्ध एवं चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय बीकानेर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज के विद्यार्थीयों ने भाग लिया जिसमें निंबध में गीता ने प्रथम स्थान एवं चित्रांकन में सावित्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.हटिला द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला समन्वयक द्वारा अपने संबोधन में जिला चिकित्सालय स्टॉफ का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
— Mohan Thanvi
