बारां. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क0 लि0 श्री अमित सिंह हाड़ा ने बताया कि श्रीमान् अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बारां श्री रवि कुमार गुप्ता के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बारां के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती श्वेता गुप्ता द्वारा बालगृह का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना, 2015 के अन्तर्गत गठित सम्प्रेषण एवं किशोर गृह समिति के अध्यक्ष श्रीमति श्वेता गुप्ता द्वारा बालगृह कन्यादह (किशनगंज) का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में बालकों को उनके कानूनी अधिकारों, जल सरंक्षण के लाभ व अन्य उपयोगी जानकारी दी गयी तथा उनके दैनिक गतिविधियों के बारें में पुछा गया। बालकों के द्वारा देशभक्ति गीत व कविताये प्रस्तुत कि गयी। सम्प्रेषण एवं किशाोर गृह समिति के अध्यक्ष के द्वारा बच्चों से प्रश्न पुछे तथा उनकी दैनिक गतिविधियों के बारें में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के समय बालगृह में 57 बालक उपस्थित थे। निरीक्षण के समय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री अमित सिंह हाड़ा, श्री हेमराज, बालगृह के सह लेखाकार श्री घासी लाल बैरवा एवं अन्य उपस्थित थे।
फ़िरोज़ खान