प्रख्यात कवि कथाकार मनोज कुमार शर्मा की कृति का विमोचन बीकानेर में
बीकानेर 30 सितम्बर । जयपुर के प्रख्यात कवि कथाकार तथा करौली के जिला कलक्टर मनोज कुमार शर्मा के काव्य संग्रह ”आओ जाजम जमावां” का लोकार्पण शनिवार को प्रातः 11-00 बजे पुरानी जेल रोड स्थित श्री ब्राह्यण स्वर्णकार पंचायत भवन, में होगा । यह लोकार्पण कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार की पुस्तक ”जिन कदमों ने रचे रास्ते” के साथ होगा ।
शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजक अषफाक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार करौली के जिला कलक्टर मनोज कुमार शर्मा अपनी नई कृति ”आओ जाजम जमावां” के साथ शामिल होगें । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद, विषिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेषक डा0 महेन्द्र खडगावत तथा संस्कृति मर्मज्ञ पं0 जमनादास सेवग (चेन्नई) होगे । संस्थान के संरक्षक मुरली मनोहर के0 माथुर ने बताया कि हिन्दी राजस्थानी की वरिष्ठ कथाकार श्रीमती आनन्द कौर व्यास के सान्निध्य में आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा करेंगें । कार्यक्रम का संचालन कवि कथाकार संजय आचार्य वरूण करेंगें ।
(अषफाक कादरी)
संयोजक, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर
मोबाईल नं0 9413190309
news sent by mohan thanvi