गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूंड- शनिवार को फलसूण्ड में राजपूत सेवा समिति की बैठक का आयोजन हुआ|
शनिवार को फलसूंड में सबलसिह राजपूत सेवा सदन में राजपूत सेवा समिति की सभा का आयोजन हुआ इस सभा में कमेटी से साल भर का आय व्यय का लेखा – जोखा व आगामी योजना के बारे में भी चर्चा की गई ।
इस बैठक में राजपूत सेवा सदन की जमीन पर चारो और पक्के पिलर बनाना तय किया और अगली राजपूत समाज की उपखंड स्तर की भव्य सभा विजय दशमी को आयोजित करनी तय हुई इस बैठक में भणियाणा उपखंड के सभी राजपूत समाज के मौजिज लोगो को इस बैठक में आने का न्योता दिया जायेगा और इस सभा में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी |
इस जमीन पर माँ नाग्नेचिया के भव्य मन्दिर निर्माण व हॉस्टल निर्माण के बारे में भी चर्चा की जायेगी और समाज में चल रही कुरीतियो को त्यागने , टीका प्रथा पर पूर्ण लगाम लगाने नशा मुक्ति अभियान चला कर युवाओ में जागर्ति लाने व समाज में व परिवार में कई छोटे बड़े विवादों को आपस में बैठकर तुरन्त ही सुलझा लेना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई और हर गांव में बैठी 36 कौम को हर वक्त मदद करने व न्याय में उनका साथ देने की बात कही जो लोग आज भी एक क्षत्रिय पर न्याय की आस लेकर आता हे तो उसको कभी भी निराश होकर नही जाने देना चाहिये ।
इस बैठक में ठा गंगासिंह जोधा, ठा विजयसिंह जोधा, पूर्व सरपंच हुकमसिंह जोधा, सांग सिंह , सवाई सिह, सुमेरसिंह, आन्दसिह ,दानसिंह ,मोहनसिह,खेत सिंह, महिपालसिंह, कुलदीप सिंह, मदनसिंह, भवानीसिंह , जेठूसिंह, अर्जुनसिंह, जितेन्द्रसिंह सहित कई लोग इस सभा में उपस्थित रहे |
