जानिये क्यों लगा है विजय स्मारक पर पकिस्तान का उल्टा झंडा

vijay-smarakअजमेर के बजरंग गढ चौराहे पर रखा पाकिस्तान का टेंक भारतीय सेनाओं की शौर्यता का प्रतीक है। इस टेंक ने अजमेर के विजय स्मारक को देश प्रेमियों के लिए किसी तीर्थ सा बना दिया है खास बात यह है की अजमेर में इस टेंक के माध्यम से लोग पाकिस्तान को ना केवल धिक्कारते है बल्कि इस टेंक पर उलटे लगाये गये पाकिस्तान के झंडे को जूते मार कर पाकिस्तान के खिलाफ अपने रोष का इजहार भी करते है। यह अघोषित परम्परा दशको से यु ही चलती आ रही है।

बजरंग गढ चौराहे पर स्थित विजय स्मारक भारतीयों के सर को गर्व से उंचा करता है। भारतीय सेनाओं के शौर्य और वीरता की कहानी कहता यह विजय स्मारक १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्घ के बाद स्थापित किया गया था इसी स्मारक पर रखा गया है यह टेंक। इस टेंक को १९७१ के भारत पाक युद्घ में पाकिस्तानी सेना पर विजय प्राप्त करने से पूर्व ध्वस्त किया गया था। बाद में स्थानीय लोगो की मांग पर इसे अजमेर के विजय स्मारक पर स्थापित किया गया। भारतीय सेना के गौरव गाथा गाता यह विजय स्मारक उस शहीदों को भी नमन करता है जिन्होंने इस युद्घ में अपने प्राणों की आहुति दी थी। यहा राजस्थान के उन तमाम शहीदों के नाम लिखे गये है जो इस युद्घ में शहीद हुए थे।

विजय स्मारक पर रखे गये टेंक को लेकर अजमेर में एक अघोषित परम्परा भी है। देश भर से अजमेर आने वाले लोग बजरंग गढ चौराहे पर भी आते है। यहा लगे भारतीय सेना के तीनो अंगो के स्मारक पर शहीद जवानो को श्रद्घांजली देने की परम्परा है बाद में पाकिस्तानी टेंक पर लगे पाकिस्तान के उलटे झंडे को जूते मारने की परम्परा है।

इस टेंक पर पाकिस्तान के झंडे को उल्टा लगाये जाने के पीछे भी सेनाओं से जुडी परम्पराए है बहुत कम लोगो को इस बात की जानकारी है की जब भी किसी युद्घ में किसी देश की सेना हारती है तो उस देश के झंडे को उल्टा फैहरा कर उसे अपमानित किया जाता है। यह हारे हुए देश का मान मर्दन करने के लिए किया जाता है और यही वजह है की अजमेर में भी पाकिस्तान से जीत कर लाये गये टेंक पर पाकिस्तान का झंडा उलटा लगाया गया है।

naresh raghaniभारत पाकिस्तान के सम्बन्धो में उडी हमले के बाद आई कडवाहट के बाद हालात युद्घ जैसे बनने लगे है। लोग इस समय १९७१ के युद्घ को याद करते हुए एक बार फिर यही चाहते है की भारतीय सेना पाकिस्तान को उसी की धरती पर रोंद कर आये। एक बार फिर भारतीय सेना पाकिस्तानी टेंको पर कब्जा करे और उन टेंको को देश भर के शहरो में चौराहे पर लगाया जाए ताकि देश की जनता इनसे गौरव की अनुभूति कर सके।
जय हिंद
नरेश राघानी ‘मधुकर’
www.horizonhind.com

1 thought on “जानिये क्यों लगा है विजय स्मारक पर पकिस्तान का उल्टा झंडा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!