मित्तल हॉस्पिटल में निःषुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण षिविर रविवार को

mittal hospitalअजमेर 1 अक्टूबर। श्रद्वेय गुरुवर श्री हरप्रसाद मिश्रा ‘उवैसी’ की पावन स्मृति में पुष्कर रोड स्थित मिततल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर में रविवार 2 अक्टूबर को सुबह दस बजे से निःषुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण षिविर आयोजित होगा। नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. विनीत चंडक षिविर में अपनी सेवाएं देंगे।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेषक मनोज मित्तल ने बताया कि मिततल हॉस्पिटल सामाजिक सरोकार के तहत प्रत्येक महा के पहले रविवार को नेत्र रोगियों के लिए पूर्णतया निःषुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्योरोपण षिविर आयोजित करता आ रहा है। उन्होंने बताया िकइस षिविर में आंखों के सभी तरह के रोगी परामर्ष लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा मोतियाबिंद के रोगी लैंस प्रत्यारोपण का लाभ उठा सकेंगे। मिततल ने कहा कि प्रातः 10 से 1 बजे तक लगने वाले षिविर में पहले रोगियों की जांच एवं ऑपरेषन के लिए चयन होगा। दोपहर बाद छोटे चीरे द्वारा लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेषन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि षिविर में पंजीकृत रोगियों को परामर्ष, जांच, लैंस, प्रत्यारोपण, दवाइयां, चष्में आवास भोजन आदि की निःषुल्क व्यवस्था रहेगी।

error: Content is protected !!