क्लीन मोमासर-ग्रीन मोमासर’ की भावना के साथ करें कार्य

bikaner samacharबीकानेर, 2 अक्टूबर। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के मोमासर में जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की। यह पखवाड़ा 15 अक्टूबर तक चलेगा।

इस अवसर पर उन्होंने मोमासर के मुख्य बाजार में लगभग 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ‘स्वच्छता रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छता है जहां, जिंदगी है वहां’, ‘शौचालय बनाओ-बीमारी भगाओ’ तथा ‘स्वच्छ मोमासर-स्वस्थ मोमासर’ जैसे नारों के बीच आमजन को स्वच्छता की अहमियत बताई। रैली इससे पहले गांव के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई मुख्य बाजार पहुंची तथा यहां से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विसर्जित हुई। जहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने ‘स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक अध्यापक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को हिन्दी, गणित एवं अन्य विषयों के टिप्स दिए।

श्री मेघवाल ने कहा कि बच्चे संस्कारवान एवं चरित्रवान बनें तथा अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का आद करें। महात्मा गांधी के सिद्धांतों के अनुसार सदैव सत्यपथ पर चलें तथा सच्चाई का सामना करना सीखें। विद्यार्थियो को नशे से दूर रहने की सीख दी। उन्होंने मोमासर में चल रहे सफाई अभियान की सराहना की तथा यहां अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘क्लीन मोमासर, ग्रीन मोमासर’ की भावना के अनुसार कार्य करते हुए मोमासर के ग्रामीण, जिले में एक मिसाल प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण पूरे मनोयोग के साथ इस कार्य में जुड़ें और बेहतर परिणाम दें तो प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ मे इस प्रयास को सम्मिलित करवाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समूचे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आमजन की भागीदारी इसकी सफलता में बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

बनाया जाए ‘विलेज डवलपमेंट प्लान’

केन्द्रीय मंत्री ने विद्यालय में आयोजित विशेष ग्राम सभा के दौरान कहा कि पंचायत द्वारा ‘विलेज डवलपमेंट प्लान’ बनाया जाए तथा इसके अनुसार कार्य हों। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा है कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी आधारभूत सुविधाएं मिलें। विशेष ग्राम सभा के दौरान 1.50 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए। इनमें पक्की ईंटों के सड़क मय नाली निर्माण के 43, नाली निर्माण के 17, ग्रेवल सड़क के सात, बरसाती पानी निकासी के लिए नाला निर्माण के तीन सहित आंगनबाड़ी, पशु हॉस्पिटल, पंचायत, अटल सेवा केन्द्र, खेल मैदान सहित विभिन्न भवनों की मरम्मत तथा चारदीवारी आदि कार्य सम्मिलित हैं। इस अवसर पर सरपंच जेठाराम भांभू, पंचायत प्रसार अधिकारी दुर्गाराम पारीक सहित ग्रामीण मौजूद थे।

स्वच्छता प्रहरी संस्थान के कार्यों का सराहा

केन्द्रीय मंत्री ने मोमासर में स्वच्छता प्रहरी संस्थान और जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण के लिए किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने स्वयं श्रमदान किया तथा स्वच्छता का महत्त्व बताया। बेल्जियम रहने वाले मोमासर मूल से सुरेन्द्र पटावरी ने कहा कि बेल्जियम के नागरिक किसी प्रकार की गंदगी सड़कों पर नहीं फैंकते। वहां कचरे का सुरक्षित निस्तारण होता है। मोमासर के लोग भी इसका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि इसी स्कूल में उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई है। स्कूल के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। अशोक पटावरी ने मोमासर के मगरिया जोहड़ के पुनर्रूद्धार एवं क्षमता संवर्धन की मांग केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी। श्री मेघवाल ने कहा कि प्राथमिकता से यह कार्य करवाया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत, स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहरसिंह यादव, सुधीश शर्मा भी मौजूद थे।

शेखावाटी उत्सव का किया उद्घान

केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्य मंत्री ने रविवार को ही मोमासर के भोमियाजी मंदिर परिसर में दो दिवसीय शेखावाटी उत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृतियों में से एक है। शेखावाटी महोतसव में इसकी झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में किए आयोजन को सराहनीय बताया। इस अवसर पर पोकरण के बरकत खां एवं जलाल खां ने भजनों की प्रस्तुति दी, केन्द्रीय मंत्री ने इसकी व्याख्या करते हुए, भजनों के प्रसंग के बारे में बताया।

—–

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

गांधी पार्क में आयोजित हुई सर्वधर्म सभा, निकाली प्रभात फेरी

बीकानेर, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर रविवार को गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला कलक्टर वेदप्रकाश, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विमला मेघवाल, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी एन. आर. सैनी, राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. बेला भनोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार सहित, जसवंत सिंह, ओम सोनगरा, एमडी कॉलेज बज्जू के प्राचार्य डॉ. मिर्जा हैदर बैग सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर रणजीत सिंह, राजकुमारी मारू, बृज मोहन पुरोहित ने प्रातः स्मरण, सरस्वती एवं गुरूवंदना, रामधुन, नामधुन की प्रभावी प्रस्तुति दी तथा सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई। इस अवसर पर विभिन्न छात्रावासों के छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरियां निकाली गईं। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुईं, गांधी पार्क पहुंची।

नगर निगम में किया महात्मा गांधी को नमन

गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महापौर नारायण चौपड़ा, जिला कलक्टर वेदप्रकाश, निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, पार्षद शिव कुमार रंगा, भगवती गौड़, राजेन्द्र शर्मा, निगम उपायुक्त मुन्नीराम बगड़िया, ताज मोहम्मद राठौड़ सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान निगम कार्यालय में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई।

—–

जिला कलक्टर एवं महापौर ने की ‘स्वच्छ नगर अभियान’ की शुरूआत

बीकानेर, 2 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘स्वच्छ नगर अभियान’ रविवार को शुरू हुआ। जिला कलक्टर वेदप्रकाश एवं महापौर नारायण चौपड़ा ने गंगाशहर से अभियान की शुरूआत की।

इस अवसर निगम आयुक्त आर.के. जायसवाल, पार्षद शिवकुमार रंगा, हजारी राम देवड़ा, अमरदीप मारू सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भी साथ। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए निगम आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों का कचरा, सड़कों एवं नालियों में नहीं फैंकें। इससे नालियों के जाम होने के कारण गंदगी रूकी रहती है और इनमें मच्छर पैदा होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि अभियान सही मायनो में तभी साकार होगा, जब प्रत्येक व्यक्ति इसमें सहयोग करें।

आचार्य साधुमार्गी जैन संघ के केन्द्रीय कार्यालय के पास जैसे ही जिला कलक्टर ने सफाई अभियान की शुरूआत की, देखते ही देखते निगम कर्मचारियों ने पूरी गली को साफ कर दिया। इस स्थान पर निगम द्वारा 143 सफाई कर्मचारी, दो-दो डम्पर एवं जेसीबी मशीन तथा 6 ट्रेक्टर लगाए गए। नगर निगम क्षेत्र में यह अभियान 2 नवंबर तक चलेगा।

कलक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में स्वच्छता अभियान शुरू

रविवार से ही कलक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में सफाई अभियान शुरू हुआ। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाआें में अभियान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक शाखा की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, फाइलों को व्यवस्थित करने, कचरा संग्रहण के लिए डस्ट बीन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत के तार ढीले और बेतरतीब नहीं हो। उन्होंने निजी अनुभाग, विधि, विकास, सामान्य, न्याय, पंचायत सहित विभिन्न शाखाओ का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया एवं कार्यालय अधीक्षक गंगाराम उनके साथ रहे।

इससे पहले कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं में प्रातः 8 बजे से ही सफाई अभियान प्रारम्भ हो गया। निजी अनुभाग में अतिरिक्त निजी सचिव माणक पुरोहित, आशानंद कल्ला, आसाराम, राजेन्द्र पुरी, पृथ्वीराज आदि ने साफ-सफाई की। वहीं रमेश तनेजा, धर्मेन्द बोहरा, अब्दुल गफ्फार, वेद व्यास, महावीर स्वामी, शिवकुमार व्यास, गोपाल सोनी, जगदीश किराड़ू, मनीष श्रीमाली सहित अन्य कर्मचारियों ने संबंधित शाखाओं में स्वच्छता अभियान चलाया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भी जनसंपर्क कार्मिकों द्वारा साफ-सफाई की गई।

—–

अपराधी सुधार दिवस सोमवार को

बीकानेर, 2 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के दौरान सोमवार को अपराधी सुधार दिवस मनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि इस केन्द्रीय कारागृह में बंदियो की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। बंदियों को विधिक जानकारी दी जाएगी तथा नशामुक्ति पर व्याख्यान होगा।

—–

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013

चार अक्टूबर को 47 केन्द्राें पर दो पारियों में होगी परीक्षा

बीकानेर, 2 अक्टूबर। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगिता पुनः परीक्षा चार अक्टूबर को जिले के 47 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजित होगी।

अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) तथा परीक्षा समन्वयक हरि प्रसाद पिपरालिया ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परीक्षा में 14 हजार 200 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी प्रातः 10 से दोपहर 12ः30 तथा दूसरी पारी दोपहर 2ः30 से सायं 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें से 29 निजी तथा 18 सरकारी स्कूल अथवा कॉलेज हैं। प्रत्येक सरकारी परीक्षा केन्द्र पर एक-एक तथा निजी केन्द्र पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। आठ उप समन्वयक भी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार आठ उड़नदस्ते बनाए गए हैं। प्रत्येक उड़नदस्ते में राजस्थान प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा तथा शिक्षा विभाग का एक-एक अधिकारी सम्मिलित है।

निजी केन्द्रों पर 50 प्रतिशत वीक्षक, सरकारी कर्मचारी हाेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें से एक महिला पुलिस कर्मी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक केन्द्र की वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा से संबंधित नियंत्रण कक्ष सोमवार प्रातः से कार्य करना शुरू कर देगा। इसके नंबर 0151-2226031 हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल, रिस्ट वॉच तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।

—–

जिला परिषद के सीईओ ने मोमासर में ली बैठक

बीकानेर, 2 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरड़ास ने रविावर को मोमासर के ग्राम पंचायत भवन में बैठक ली।

उन्होने ग्राम सेवक से ग्रामीण विकास से संबंधित गांव में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा विकास कायों की प्रगति जानी। ग्राम सेवक ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, बजट, ड्रेनेज सिस्टम आदि के बारे में जानकारी दी। मेहरड़ा ने मोमासर के सरपंच जेठाराम से सार्वजनिक शौचालय के पुनःनिर्माण की बात कही। उन्होंने रोजगार सहायक से फॉर्म नंबर 6 के बारे में जानकारी ली तथा गत माह भरवाए गए फॉर्म के बारे में पूछा। जॉब कार्ड नवीनीकरण की जानकारी ली। नरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या, भुगतान एवं नए जॉब कार्ड के बारे में फीडबैक लिया। ग्राम सेवक दुर्गाप्रसाद पारीक तथा जिला स्वच्छता समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत भी इस अवसर पर मौजूद थे।

—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!