ये अक्सर होता आया है। अब सर्व शक्तिमान सरकार बच्चों से भी डरने लगी है ।अजमेर के मेयो कॉलेज में पाकिस्तान के एचकिंसन कॉलेज के बच्चे स्कूली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आते आये हैं।उनका दौरा इसी सप्ताह होना था।
मगर बच्चों के आने से कुछ शक्तिशालियो को खतरा महसूस हुआ। वे बोले तो ज़िला प्रशासन भी डरा। ज़िला प्रशासन घबराया तो भारत सरकार भी । एक देश के भीतर जाकर आतंकवादियो को रातोरात मार गिरा आने वाली सरकार ने कहा कि बच्चों के आने से शांति व सुरक्षा को खतरा है। दौरा निरस्त हो गया है।
शक्तिशाली लोग,जिला प्रशासन,भारत सरकार सब सुरक्षित हो गए हैं।
इस सुरक्षित देश के लिए खुशखबरी है कि भारत पाक सीमा पर व्यापार बदस्तूर जारी है।भारी संख्या में ट्रक आ जा रहे हैं।
###व्यापारियो से हमे कोई खतरा नही है।###
