भीलवाडा 6 अक्टूबर ः जिले में कृषि उपजमण्डी समिति चुनाव के लिये कृषि उपजमण्डी समिति भीलवाडा, गंगापुर, माण्डलगढ एवं बिजौलियां के लिये आरक्षण लाॅटरी 7 अक्टूबर को संबंधित प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में निकाली जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक उपज मण्डी समितियों के अंतिम विभाजित कृषक निर्वाचन क्षेत्रा के आरक्षण यथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की लाॅटरी निकाली जानी है। संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा कृषि उपजमण्डी की श्रेणीवार कृषक निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है।
विशिष्ठ श्रेणी की कृषि उपज मण्डी समिति भीलवाडा के 8 कृषक निर्वाचन क्षेत्रों हेतु अध्यक्ष का पद सामान्य श्रेणी का होगा। ’’द’’ श्रेणी की कृषि उपजमण्डी गंगापुर के 6 निर्वाचन क्षेत्रों हेतु अध्यक्ष का पद अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिये आरक्षित होगा। ’’द’’ श्रेणी की ही कृषि उपजमण्डी माण्डलगढ का अध्यक्ष पद सामान्य श्रेणी का होगा इसमें भी 6 कृषक निर्वाचन क्षेत्रा सम्मिलित हैं।
इसी तरह ’’द’’ श्रेणी की 6 कृषक निर्वाचन क्षेत्रों वाली कृषक उपजमण्डी समिति बिजौलियां के अध्यक्ष का पद भी सामान्य श्रेणी का होगा। भीलवाडा कृषि उपजमण्डी समिति के कृषक निर्वाचन क्षेत्रों हेतु लाॅटरी नगर विकास न्यास में 7 अक्टूबर को प्रातः 11-00 बजे निकाली जायेगी। यह जानकारी प्राधिकृत अधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत ने दी।
आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा