बारां, 14 अक्टूबर।
सोषल डेमोक्रेट्रक पार्टी आॅफ इण्डिया ने मांगरोल व सीसवाली में नगर अध्यक्षों के चुनाव कराये हैं। साथ ही अन्य पदों की भी घोशणा की हैं। जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज अज्जू भाई ने बताया कि मांगरोल नगर अध्यक्ष पद पर अलताफ हुसैन, उपाध्यक्ष वसीम अहमद, महासचिव नदीम अखतर, सचिव मोहम्मद सईद, कोशाध्यक्ष मोहम्मद असलम को सर्वसम्मति से चुना गया है। जिला महासचिव अलीम मन्सूरी ने बताया कि इसी तरह सीसवाली नगर अध्यक्ष पद पर मेहमूद अली, उपाध्यक्ष इकबाल मन्सूरी, महासचिव अली हुसैन, सेकेट्री इमरान अली, कोशाध्यक्ष अख्तर भाई को चुना गया है। दोनों कस्बों में 11-11 मेम्बरर्स की कमेटी का गठन किया गया है। जिलाध्यक्ष अजीज ने बताया कि मांगरोल में वार्ड पार्शद षेहजादी बैगम, रफीक भाई, रामपाल सहरिया, कलीम भाई व जाकीर भाई को तथा सीसवाली में मंगू भाई, पीरू भाई, सलीम भाई, तालीम भाई व इकबाल भाई को षामिल किया गया। चुनाव के बाद दोनों नगर अध्यक्षों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। दोनों जगह के चुनाव जिलाध्यक्ष अजीज समेत राश्ट्रीय कोर्डिनेटर सादिक सर्राफ, जिला महासचिव मन्सूरी, जिला सचिव मोहम्मद असलम कालू व हाजी अब्दुल वहीद की देखरेख में कराये गये।
फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)
