जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 15 अक्टूबर 2016। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 16 अक्टूबर 2016 रविवार को प्रातः 11 बजे श्रीजी चैक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अमित पूनिया प्रदेश मुख्य संयोजक अखिल भारतीय राजीव गाँधी पंचायतराज प्रकोष्ठ के मुख्य अतिथ्य व श्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि – जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 16 अक्टूबर 2016 रविवार को प्रातः 11 बजे श्रीजी चैक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अमित पूनिया प्रदेश मुख्य संयोजक अखिल भारतीय राजीव गाँधी पंचायतराज प्रकोष्ठ के मुख्य अतिथ्य व श्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रतिनिधि, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों एवं प्रकाष्ठों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगें तथा बैठक में पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन की रणनीति पर विचार किया जायेगा। डीसीसी महासचिव कैलाश जैन ने समस्त आमंत्रित सदस्यों को समय पर पहुँचने का आग्रह किया है।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजीव गाँधी पंचायत प्रकोष्ठ कोटा सम्भाग कोर्ड़िनेटर जसवन्तसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पानाचन्द मेघवाल एवं राजीव गाँधी पंचायतराज प्रकोष्ठ के बारां प्रभारी श्यामलाल पुरोहित होंगें।

error: Content is protected !!