यश कुमार की एल्बम ‘नइहर के प्यार ‘ रिलीज़

yash-kumarभोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार की एल्बम ‘नइहर के प्यार ‘ रिलीज़ हो चूका है जिसे यू ट्यूब पर दर्शक बेहद पसंद कर रहे है .इस एल्बम में यश ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है जिसे हमेशा की तरह दर्शक काफी पसंद कर रहे है .यश कुमार इन दिनों मुम्बई में फिल्म ‘लूटेरा ‘ की शूटिंग कर रहे है ,इस फिल्म में यश के साथ पवन सिंह ,अक्षरा सिंह पूनम दुबे ,रीतू सिंह ,गौरव झा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .इस फिल्म में पवन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है .इस फिल्म से पहले भी कई फिल्मो में यश पुलिस ऑफिसर की भुमिका निभा चुके है लेकिन अपनी हर फिल्म में यश कुछ न कुछ नया गेटअप लेकर आते है यही कारण है की इस फिल्म के लिए यश ने एक टपोरी पुलिस ऑफिसर का गेटअप लिया है और यश का नया लुक इस फिल्म में नजर आएगा.
यश की नवंबर में फिल्म ‘रंगदारी टैक्स ‘ प्रदर्शित होने जा रही है जो एक रियल कहानी पर आधारित फिल्म है .साथ ही फिल्म ‘एक्शन राजा ‘ एक रजाई तीन लुगाई ‘ यह फिल्मे भी यश की बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी .

error: Content is protected !!