बीकानेर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा दिनांक 17.10.2016 को विश्वविद्यालय परिसर के अकादमिक भवन द्वितीय में प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2016 : Issues, Challenges and Suggestions** विषय पर आयोजन रखा गया है। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भारत वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे होंगे। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो. अवधेश कुमार सिंह, निदेशक, स्कूल ऑफ ट्रांसलेशन स्ट्डीज एण्ड ट्रेनिंग, इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली हाेंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. चन्द्रकला पाडिया करेगी।
विश्वविद्यालय कुलसचिव यशवन्त भाकर ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य 2016 में आई नई राष्ट्रीय नीति पर विचार करना है। अभी यह नीति मात्र एक प्रारूप के रूप में है, जिसे देश के सभी भागों के शिक्षाविदों से परामर्श करने के बाद ही अन्तिम रूप दिया जावेगा। आयोजन सचिव डॉ अम्बिका ढाका ने बताया कि संगोष्ठी में अलग-अलग सत्रों में मुख्य रूप से पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो. सुधीर कुमार, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉ वृंदा परांजपे, प्रो. रंजना सिंह, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विभिन्न शिक्षाविद् अपने पत्र-वाचन के माध्यम से विचार रखेंगे एवं सुझाव प्रेषित करेंगे।
संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ विमल प्रसाद अग्रवाल अपना व्याख्यान देंगे। विशिष्ठ अतिथि प्रो. सुधीर कुमार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे करेंगे।