शहरी गौरव पथ का सर्वे कार्य पूर्ण

विभागीय समीक्षा बैठक में जनसमस्याओं पर हुई चर्चा
beawar-samacharब्यावर, 17 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए स्टेट हाईवे, ग्रामीण सड़कों के समीप बबूल झाड़ियों की कटिंग, शहरी गौरव पथ, सड़कों की मरम्मत व पेचवर्क के कार्य के बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग से विस्तृत जानकारी ली, जिस पर सहायक अभियन्ता एस.एस.सलूजा ने बताया कि सातपुलिया से अजमेर बाईपास रोड़ तक प्रस्तावित शहरी गौरव पथ का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इस संबंध में रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मसूदा रोड़, गोला-पीसांगन रोड़, कर्बला रोड़, कॉलेज के पास लिंक रोड़ समेत शहरी सड़कों पर पेचवर्क व मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं स्टेट हाईवे के समीप बबूल की झाड़ियों की कटिंग का कार्य विभाग द्वारा करवाया जाएगा जबकि ग्रामीण सड़कों का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के डॉ.सी.पी.कुमावत ने राजियावास में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जानकारी देते हुए बताया कि जवाजा के नयागांव में नालियां ओवरफ्लो होने के कारण मच्छरजनित रोगों का प्रकोप है, अतः गंदे पानी को सड़कों पर फैलने से रोकने के कदम उठाने चाहिए, इस संबंध में पंचायत को भी सूचित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति के गाफा, चरपला एवं बड़कोचरा में आशा सहयोगिनी का पद रिक्त होने एवं लगभग 11 सब सेन्टर में रिपेरिंग का कार्य शेष होने की जानकारी दी। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने उक्त सभी कार्यां को संबंधित विभाग के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करवाने की बात कही जिससे आमजन को असुविधा ना हो। एवीवीएनएल के अधिकारी ने बताया कि अवैध विद्युत कनेक्शन पर कार्यवाही करते हुए ग्रामीण क्षेत्रा में 5 प्रकरण दर्ज किये गए हैं एवं उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन में विद्युत कनेक्शन कर दिया गया है, जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने विद्युत शटडाऊन के बारे में पूर्व सूचना देने एवं समयावधि से अधिक शटडाऊन नहीं करने की बात कहते हुए आमजन को समाचार पत्रों के माध्यम से विद्युत चौपाल के आयोजन संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर आर.ए.सी. व उप पंजीयक कार्यालय के नये भवन में शिफ्टिंग, कातरघाटी पर दीवार की मरम्मत का कार्य, पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने, शहर में नियमित जलापूर्ति आदि के संबंध में भी चर्चा हुई। इस अवसर पर तहसीलदार योगेश अग्रवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मोलपरिया, सहायक निदेशक कृषि विस्तार विनोद छाजेड, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एस.के.माथुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।–00–

error: Content is protected !!