थार के छात्र बुधवार को देंगे जोधपुर में प्रजेन्टेषन

img_20161018_175120बाड़मेर। देष भर के केन्द्रीय विद्यालय में चल रही कार्यषाला में जालीपा केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने नेषनल चिल्ड्रन साईन्स कांग्रेस प्रोजेक्ट पर समीर जाखड़, मनुप्रकाष, महावीर, विष्णुदेव, केन्द्रीय विद्यालय उतरलाई के छात्र मोहित कड़वासरा ने मिलकर स्थानीय गांवो में जाकर लोगो से फसलों बाजारी, मूंग, तिल, ज्वार, मोठ के बारे में जानकारी ली और उनको किस तरीके से बोया जाता है और किस तरीके से ज्यादा से ज्यादा पैदावर ली जा सके के तरीको के बारे में जाना और अपने प्रोजेक्ट में एक करीब 40 पन्नों की फाईल बनाई। जिसमें ज्यादा से ज्यादा फसलो की पैदावर कैसे हो सके उसके बारे में अपने प्राजेक्ट में बताया गया ।
छात्रों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट फाईल पर मंगलवार को जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा से मिलकर चर्चा की गई जिस पर कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपने द्वारा प्रोत्साहन प्रमाण-पत्र देकर छात्रों को उत्साहवर्धक बढ़ाया। कलक्टर ने छात्रों से बात करते हुए कहा जोधपुर मे बेहतर प्रजेन्टेषन देकर जिले और अपने माता-पिता का नाम रोषन करे।

गुमनाराम जाखड़
$91-9414492858

error: Content is protected !!