मेनार मेला में प्लाट आवंटन शुरू, तैयारियाँ जोरों पर

zzमेनार।उदयपुर जिले के मेनार कस्बे के हिरोला के छापर में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित होने वाले छ: दिवसीय अंबामाता पशु मेला को लेकर तैयारिया जोरों पर चल रही है। सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने को लेकर पंचायत प्रशासन जुटा हुआ है। सचिव मदन सिंह , मेला प्रभारी शंकर लाल मेनारिया , रोजगार सचिव जगदीश जाट,माॅगी लाल सिंगावत मेला ग्राउंड पर तैयारियों काे लेकर जुटे हुए है। उपसरपंच शंकर लाल ने हमारे संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि मेले की सभी तैयारियां अंतिम दौर में है।
प्लाॅट आवंटन की प्रक्रिया शुरू : –
इस छ: दिवसीय अंबा माता पशु मेले के लिए प्लाॅट आवंटन की प्रक्रिया बुधवार को आरंभ हो गई। पहले दिन मेले में अपना कारोबार करने के लिए पहुंचने वाले करीब 150 कारोबारियों को प्लाट बांटे गए, जिससे आयोजन समिति को राजस्व मिला है। ग्राम पंचायत मेनार के उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया और मेला समिति के प्रभारी की अध्यक्षता में प्लाट आवंटन प्रक्रिया आरंभ हुई। इस दौरान पुरुष वार्ड पंच भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। समिति के अधिकारियों के अनुसार कपड़ा व्यापारियों और कबाड़ मार्केट,मनिहारी ,खिलोना विक्रेता, मिठाई विक्रताओं सहित अन्य कारोबारियों को किराए पर प्लाट बांटे गए। अंबा माता पशु मेले में कारोबार करने के लिए आए कारोबारियों को ग्राम पंचायत ने आवंटन से पूर्व कारोबार के बारे में दिशा निर्देश भी जारी किए और साफ तौर पर कहा कि कारोबारी सबलेटिंग करके अपनी दुकानों को दूसरे व्यापारियों को नहीं बेच पाएंगे। 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित इस मेले में प्लाट खरीदने वाले कारोबारी मेले के दौरान स्वयं हाजिर नहीं रहे तो उनके पलाट रद्द हो सकते हैं। प्लाॅट आवंटन के अलावा आयोजन समिति ने अन्य गतिविधियों को भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य भर से कारोबारियों के साथ बाहरी राज्यों से भी व्यापारियों के मेनार में दस्तक देने को देख हर वर्ष से भी मेला अच्छा होने की संभावना जताई जा रही है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच व मेला प्रभारी शंकर लाल मेनारिया ने बताया कि प्लाॅटों के आवंटन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!