श्रमिकों भूख हड़ताल का 32वां दिन

होण्ड़ा के संघर्षरत मजदुरों की दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर 32 दिनों से चल रही भूख हड़ताल, श्रमिकों ने किया आन्दोलन को और तेज

dc-office-jind-hariyanadc-office-alwarजयपुर। जापानी कम्पनी होण्ड़ा मोटर साइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. टपूकड़ा, अलवर राजस्थान से निकाले गये 3000 श्रमिकों ने आज 32वें दिन भी अपने धरने और भूख हड़ताल को जारी रखी। होण्ड़ा मैनेजमैन्ट के मजदूर विरोधी और अड़ियल रवैये के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए श्रमिकों ने आज अलग-अलग राज्यों में अपने गृह जिले में डी. सी. ऑफिसों के सामने सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठे।
हरियाणा में सोनीपत, रोहतक, कैथल, गुड़गांव, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी, जिन्द, नरवाणा तथा राजस्थान के अलवर, सीकर, अजमेर, हनुमानगढ़, झुन्झुनू, भरतपुर, नागौर, चुरु, बीकानेर, जयपुर हिमाचल में कांगड़ा और मण्ड़ी तथा ओड़िसा में भुवनेश्वर दिल्ली में डी.सी. ऑफिस के सामने धरने पर बैठे। सभी जगह मानवाधिकार संगठानों, जन-संगठनों और छात्र संगठनों ने भी धरने में शामिल होकर होण्ड़ा मजदूरों का उत्साह बढ़ाया। कन्नाट प्लेस में लगे उपभोक्ता मेले में भी लोगों से जन-सम्पर्क किया और पर्चे भी बाटें गये जिससे लोगों को असलियत का पता चल सके।
2-एफ यूनियन के अध्यक्ष नरेश मेहता ने बताया की पिछले आठ महिनों से होण्ड़ा के मजदूर न्याय के लिये संघर्षरत है मगर कम्पनी प्रबन्धन और राजस्थान सरकार मजदूरों को कुचलने में लगे हुये है। समूह के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर होण्ड़ा मैनेजमैन्ट अब भी हम मजदूरों की मागें नही मानता है तो आज की सपरिवार भूख हड़ताल से भी आगे जाकर होण्ड़ा मजदूर और बड़ा और तीखा कदम उठायेंगें।

संदीप शर्मा

error: Content is protected !!