फ़िरोज़ खान
बारां, 02 नवम्बर। जिला कलक्टर (सहायता) डॉ. एस.पी. सिंह ने पिछले दिनों विभिन्न दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले तीन मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की है।
अन्ता तहसील के सहकारी पेट्रोल पम्प के पीछे वार्ड नं0 5 बमोरी निवासी श्योजी उर्फ षिवाजीलाल पुत्र भंवरलाल नायक, अटरू तहसील के भोजूखेडी निवासी दीपक कुमार पुत्र बद्रीलाल माली, छीपाबडौद तहसील के छीपाबडौद निवासी श्रीमती हमीदा बैगम पत्नि रमजान खान मुसलमान की पिछले दिनों अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी से प्राप्त आवेदन पत्र मय अनुषंषा के आधार पर यह सहायता स्वीकृत की गई है।