अजमेर/नाट्यवृंद संस्था परिवार की ओर से शुक्रवार 4 नवम्बर को शाम टर्निंग पाइंट स्कूल परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में युवा कलाकार दीपिका अरोड़ा को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर डॉ अनन्त भटनागर, उमेश कुमार चौरसिया, अंकित शांडिल्य, नितेश माथुर, दिनेश खण्डेलवाल, भवानी कुशवाहा, दीपिका वैष्णव, वर्षा शर्मा, इमरान खान, लखन चौरसिया, निर्मल सहवाल, जयवर्धन, देशवर्धन सहित परिवारजन व अनेक कलाकार और प्रबुद्धजन उपस्थित थे। सभी ने दीपिका के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए स्मृतियों को बांटा। संस्था ने तय किया है कि इस वर्ष होने वाले नाट्यआयोजनों को दीपिका के नाम समर्पित किया जाएगा।
उमेश कुमार चौरसिया
निदेशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601