फ़िरोज़ खान
सीसवाली 5 नवम्बर । सीसवाली कोटा मार्ग पर पटपड़ा से ढिबरी के बीच 3-4 किलोमीटर का मार्ग पुरी तरह से उखड़ा हुआ है । इस कारण वाहन चालकों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है । इस कारण दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है । वैसे तो यह टुकड़ा कोटा जिले में आता है । और मगर इस टुकड़े पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस टुकड़े पर पेचवर्क करवाकर खाना पुर्ति कर दी जाती है । मगर इस बार तो पेच वर्क हुए भी लम्बा समय हो गया । मगर विभाग द्वारा इस टुकड़े की सुध नही ली जाती है । इस कारण इसका खामियाजा वाहन चालको व् आमजन को उठाना पड़ रहा है । इसी तरह सीसवाली-मांगरोल मार्ग भी खस्ता हाल है । यह मार्ग भी जगह जगह से खराब पड़ा हुआ । अभी कुछ समय पुर्व पेचवर्क करके खाना पुर्ति कर दी गयी । उसके बाद ही मार्ग पुनः खस्ता हाल होने लगा है । क्षेत्र के लोगो ने खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग विभाग से की है ।
