कर्मचारी कल्याण की प्रत्येक मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगाः

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ का शहर वृत्त अधिवेशन आयोजित
dr-vishvanathबीकानेर, 6 नवंबर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में गरीब और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विद्युत सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जो कार्य किए हैं, उनमें विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही है।
मेघवाल रविवार को गोगागेट के बाहर स्थित माली सैनी समाज भवन में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भामस) के शहर वृत्त अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा त्याग, तपस्या और बलिदान के ध्येय वाक्य के साथ कार्य किया जा रहा है, जो अनुकरणीय है। संघ द्वारा कर्मचारी कल्याण से संबंधित उठाई गई प्रत्येक वाजिब मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रत्येक कर्मचारी के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।
संसदीय सचिव ने कहा कि राजस्थान सरकार ने विद्युत कंपनियों को घाटे से उबारने के लिए बजट में दो वर्षों में 60 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है। इससे कंपनियों की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। सरकार आमजन को अच्छी सुविधाएं दिलाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रत्येक कर्मचारी संगठन की बात को सुनकर तथा उस पर मंथन करके, कर्मचारी हित में सकारात्मक निर्णय लेगी।
डॉ. मेघवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रत्येक ढाणी तक विद्युत उपलब्ध करवाने का भारत सरकार का सपना भी साकार होने की ओर है। योजना के तहत सर्वे का कार्य हो चुका है तथा वह दिन दूर नहीं जब राज्य की दूरस्थ ढाणी में बैठे व्यक्ति को निर्बाध विद्युत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी पद की मर्यादा तथा मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान रखते हुए ऐसे कार्य करें, जिससे आने वाली पीढ़ियां उसे याद रखें।
श्री ब्रह्म गायत्राी सेवाश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित ने कहा कि राष्ट्र सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती तथा संघ इसी भावना के साथ लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को विद्युत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विद्युत निगम के कार्मिक प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सदैव जुटे रहते हैं। प्राणी मात्रा की सेवा की भावना से किए गए इन कार्यों से आमजन को निर्बाध सेवाएं मिल पाती हैं।
इससे पहले अतिथियों भारत माता, भगवान विश्वकर्मा तथा दतोपंत ठेंगड़ी के चित्रा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के बीकानेर शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने की। मुख्य वक्ता के रूप में मधुसूदन जोशी तथा सोहनसिंह जैतमाल ने विविध विषयों पर अपनी बात रखी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जब्बर सिंह पंवार, जगदीश प्रसाद दाधीच, श्रीकृष्ण तायल, मोहनलाल माली तथा रघुनाथ सिंह सैनी ने कर्मचारी हितों से जुड़ी मांगें रखीं। कार्यक्रम में डिस्काम कार्यसमिति सदस्य एवं संभाग के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सी. एल. राजस्थानी ने किया।

error: Content is protected !!