अजमेर 09 नवम्बर। जिले मे शनिवार 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर पुष्कर मेले एवं लोक अदालत कार्यक्रम के कारण स्थगित किए गए है।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत जिले में 12 नवम्बर को अरांई में बोराड़ा, मनोहरपुरा, भिनाय में राताकोट, पडांगा, जवाजा में दुर्गावास, कोटड़ा, मसूदा में धोलादांता, नयागांव, श्रीनगर में नारेली, सेंदरिया, किशनगढ़ में अमरपुरा, करकेड़ी, केकड़ी में भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, सरवाड़ में हरपुरा, हिंगोनियां तथा पीसांगन में पिचैलियां में होने प्रस्तावित थे। पुष्कर मेला एवं शनिवार 12 नवम्बर को पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले लोक अदालत कार्यक्रम के कारण शिविर कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए इन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 24 मार्च 2017 को आयोजित किया जायेगा।