बाड़मेर 14.11.16
कांग्रेस का शानदार इतिहास रहा है देष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक भारत के नवनिर्माण में महती भूमिका निभाई । उन्होनें धर्मनिरपेक्षता, पंचषील, समाजवाद के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया। कांग्रेस पार्टी 36 कौम की पार्टी है पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता संगठित होकर कार्य करें, यह विचार प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंति के अवसर पर षिव ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कांग्रेस कमेटी की बैठक में व्यक्त किये।
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटीके निर्णयानुसार सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की मासिक बैठक ब्लॉक मुख्यालय षिव में जिलाध्यक्ष फतेह खा की अध्यक्षता एवं प्रदेष उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विष्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
प्रदेष उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देष के विकास से ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी जैसी आर्थिक सर्जिकल कार्यवाही करके वाही-वाही लेने का प्रयास कर रहे है सरकार ने बिना किसी योजना के मुद्रा बंद करने का निर्णय किया। जिसके परिणाम स्वरूप आम गरीब, किसाान, मजदूर, महिला कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं उन्हें भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की कथनी एवं करनी मैं बड़ा फर्क हैं। कांग्रेस सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर काम करती है।
पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी एवं पुरानी पार्टी है जिन्होनें देष से अंग्रेजी की 200 साल की दासता से मुक्त करवाया। कांग्रेस हमेषा ईमानदारी पूर्वक कार्य किया है विपक्ष के लोग जाली भम्र फैलाकर आमजन को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है। उन्होनें एक दूसरे का सहन करने, सब्र रखने एवं आपसी खींचतान न करने पर बल दिया। नेहरू जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मोदी ने कालेधन एवं 15 लाख रूपये खाते में जमा कराने संबंधी वायदे से ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी जैसे अव्यवहारिक निर्णय किए। देष में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति हैं 90 प्रतिषत जनता परेषान हैं। उन्होनें कार्यकर्ताओं से चिंतन एवं मनन करने पर बल देते हुए संगठित एवं एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
प्रदेष सचिव एवं सह प्रभारी उम्मेदसिंह तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा एवं लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात संजीदगी से करती है जबकि भाजपा फासीवादी विचारधारा से प्रभावित है । उन्होनें चर्चा, संवाद एवं सम्पर्क पर बल देते हुए कांग्रेसजनों से जनविरोधी नीतियों एवं निर्णयों का प्रसार-प्रसार पर बल दिया।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज बैठक में मुद्रा बंद करने, कृषि मण्डी चुनाव एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंति मुख्य मुद्दे है। उन्होने ंकार्यकर्ताकताओं से आमजन के सहयोग एवं सहायता के लिए प्रत्येक बैंक एवं एटीएम के बाहर कांग्रेस बूथ स्थापित कर मदद करने का आह्वान किया।
प्रदेष सचिव शम्मा खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घड़ियाली आंसु बहा रहे है और झूठे वायदे कर आम जन को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है उन्होनें त्याग, समर्पण की राजनीति करने पर बल दिया।
बैठक को पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व मंत्री गफूर अहमद, पदमाराम मेघवाल, उपप्रमुख सोहन लाल चौधरी, प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, मेहरो समेजा, तेजाराम मेघवाल, रषीदा बानो, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, नारायणराम विष्नोई, प्रवक्ता मुकैष जैन, युथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, अनुसूचित जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष हनुमान भील, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, मेघाराम गढवीर, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेष कुलदीप, जोगेन्द्रसिंह, गणपतसिंह भाटी, रमेषचन्द्र चंडक, देरावरसिंह, ने भी संबोधित किया। बैठक में जम्मू कष्मीर मंे आतंकवादीयों से लोहा लेते हुए हुए शहीद प्रेमसिंह सारण को श्रद्धाजंलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।
षिव ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान ने धन्यवाद दिया। भोमसिंह बलाई एवं गुलाम मोहमद नेगरड़ा ने मंच का संचालन किया। आज की बैठक में पीसीसी सदस्य गंगाराम चौधरी, रोषन अली छीपा, ब्लॉक अध्यक्ष पताराम कलबी, खूमाराम चौधरी, रहीम खान, भंवरलाल भाटी, मलाराम सारण, प्रधान ओमप्रकाष भील, राधेष्याम माली, नरेष देव सहारण,गोपालसिंह राजपुरोहित, रउफ राजा, राधाकृष्ण पुरोहित, हुसैन खां, रोषन खान, देवराज कालूड़ी, खीयाराम सारण, नगाराम गुजर, मगरसिंह खारा, उपप्रधान हनीफ खान, सुरतानसिंह पार्षद, ओम भाटीया, विष्व प्रतापसिंह, मुरारदान चारण, हंजारीदान चारण, ईषाक खान पूर्व जिला परिषद नंद किषोर मेगवाल, गंगाराम प्रजापत बालाराम जाखड़, रामाराम, हवन्तसिंह राजपुरोहित, कमलसिंह राजपुरोहित, ठाकराराम गोदारा, वली मोहमद, हयात खां, उमेद खां सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुकैष जैन
जिला प्रवक्ता
मो. 9414106962