फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 15 नवम्बर । यह जो लाइन आपको नजर आ रही है, वो गैस सिलेंडर लेने के लिए नही बल्कि नोट निकलने एवं जमा करवाने के लिए है । दरअसल भारत सरकार ने 1000-500 के नोटों का प्रचलन बंद करने के बाद लोगो के पास जमा इन नोटों को 31 दिसंबर तक बैंकों में जमा करवाने की सरकार की घोषणा के बाद यु तो देशभर की बैंकों के बाहर मंगलवार अलसुबह से ही महिला पुरुष अपने दैनिक कामकाज को छोड़कर यहाँ नोट जमा करवाने एवं नोट बदलवाने के लिए सर्दी में कतार में खड़े हो गए । सुबह 6 बजे तक लगभग 1000 लोग लाइन में खड़े दिखे । अपनी बारी जल्दी आने की की आस में यह लोग सर्दी में बैंक खुलने के इंतजार में खड़े हे । लाइन में लगी महिलाओं से बात की तो बताया कि बच्चो के स्कूल के टिपन अलसुबह ही तैयार कर दिए । तो कई महिलाओं ने बताया कि उनके पास केवल 500 व् 1000 के नोट हे, जो बाजार में नहीँ चलने के कारण फ़िलहाल उधारी से काम चलाना पड़ रहा है । लेकिन अब तो दुकानदारों ने उधार देना ही बन्द कर दिया है । ऐसे कई लोग है, जिनको नोट बन्द होने से हो रही परेशानी से निजात पाने के लिए अपनी बारी जल्दी आने की आस में सुबह से ही नोटों के लिए लाइन में खड़े हो गए । वही एस बीबी जे शाखा सीसवाली में स्टाफ कम होने के कारण लोग परेसान हो रहे है । लोगो ने स्टाफ लगाने की मांग की है । बैंक की और से लोगो के लिए छाया के लिए टेंट लगा रखा है ।
