फ़िरोज़ खान
सीसवाली 17 नवम्बर । पुलिस थाना सीसवाली परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम शाम को 5 बजे आयोजित किया गया । जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस महानिरक्षक विशाल बंसल कोटा ने लोगो की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान करने के निर्देश थानाधिकारी रामेस्वर चौधरी को दिए । जनसुनवाई के दौरान कस्बेवासियों ने पुलिस चौकी को चालू करने की मांग रखी । जिस पर आईजी विशाल बंसल ने 5 दिन के अंदर अंदर चौकी को नियमित रूप से चालू करने के निर्देश थानाधिकारी को दिए । ज्ञात रहे की कस्बेवासी चौकी को चालू करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे है । मगर उसके बाद भी हर मीटिंग में पुलिस अधिकारी कोरे असवाशन देकर चले जाते थे । मगर चौकी को अभी तक चालू नही किया गया । जबकि चौकी स्टाफ पुलिस थाने में कार्यरत है । वहीँ अभी हाल में पुलिस विभाग ने चौकी पर एक सब इंस्पेक्टर को लगाया भी था । मगर वह आदेश में ही हे, उन्होंने अभी तक ज्वाइन नही किया है । इसी तरह कस्बेवासियों ने प्रताप चौक बस स्टेंड पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग रखी । बस स्टेंड पर वाहनों का जमावड़ा बना रहता है । इस कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । जिस पर आईजी ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को लगाने के निर्देश दिए ।वही आईजी ने सीसवाली पुलिस थाने का निरक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । और कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया । जनसुनवाई में जिला पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द सिंह बाहरट, मांगरोल थानाधिकारी जगदीश मीणा, अंता थानाधिकारी, व् पुलिस स्टाफ, तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम शंकर वैष्णव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, बनवारी सोनी, पुर्व सरपंच नरेश जैन,हाजी सदर रमजानी अंसारी, कलाम मिस्त्री, राकेश मुंडली, दिनेश सोनी, राधेश्याम नागर, ब्रजमोहन पोटर, ओम पापडली, दिनेश दाधिच,
