आगरा। दिनांक 18 नवम्बर 2016 दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर सीकरी विधान सभा के कई गाँवों पतसाल, रसूलपुर, जैनपुरा, कांदउबार और नगर सीकरी चार हिस्सा सहित दर्जनों गाँव में 20 नवम्बर को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली के लिए जनसंपर्क किया और लोगों से भारी तादात में पहुँचने का आह्वान किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के महाराज सिंह राजपूत ने बताया कि आज फतेहपुर सीकरी विधान सभा के कई गाँवों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को आहूत परिवर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में सहभागिता करने की अपील की गई।
जनसंपर्क में प्रमुख रूप से महाराज सिंह राजपूत, अरबसिंह राजपूत, पवन राजपूत, विश्नू लोधी, लोकेश राजपूत, राकेश चैधरी, नवल चैधरी, रणजीत कुशवाह, ठाकुर राजपाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।