अजमेर में 5 किलों के गैस सिलेंडर की लाॅचिंग मंगलवार को

bharat-gasअजमेर, 21 नवम्बर। अजमेर शहर में 5 किलों के सिलेंडर की लाॅचिंग भारत गैस द्वारा मंगलवार 22 नवम्बर को प्रातः 10 बजे गंज क्षेत्रा स्थित शिव शंकर डेयरी पर समारोह पूर्वक की जाएगी।
भारत गैस के क्षेत्राीय प्रबंधक एस भट्टाचार्य ने बताया कि अजमेर शहर में 5 किलो के एफटीएलसी गैस सिलेंडर मंगलवार से लगभग 12 स्थानों पर मिलने आरम्भ हो जाएंगे। इन किराना एवं सामान्य दुकानों पर कोई भी व्यक्ति अपना पहचान पत्रा दिखाकर निर्धारित राशि जमा कराकर बिल के साथ भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त कर सकता है। सिलेंडर के खाली होने पर भारत की किसी भी दुकान पर जहां सिलेंडर उपलब्ध हो जमा कराकर भरा सिलेंडर प्राप्त कर सकते है। वर्तमान में राजस्थान के 6 शहरों अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, भीलवाड़ा में यह सुविधा उपलब्ध करवायी गई है।
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार संबंधी प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश
अजमेर, 21 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के बकाया प्रकरणों त्वरित निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है और सहायता राशि देने के पात्रा हो उनकी तत्काल स्वीकृति जारी की जाए। बैठक में सहायता राशि संबधी 10 प्रकरणों पर विचार कर 5 का निस्तारण किया गया।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति के 7 प्रकरणों में पीड़ितों को 4 लाख 58 हजार रूपए की राशि स्वीकृत कर भुगतान किया गया है। विशिष्ट लोक अभियोजक अनुसूचित जाति -जनजाति न्यायालय द्वारा एक जनवरी 2016 से 31 अक्टूबर 2016 तक कुल 26 प्रकरण दर्ज किए गए। इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा इसी अवधि के दौरान 198 प्रकरण दर्ज किए गए। जिनमें से 25 प्रकरणों के चालान किए गए एवं 68 प्रकरणों में एफआर लगायी गई।
इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अंजली राजोरिया, सहायक निदेशक अभियोजन श्री जुगल किशोर दवे समिति के सदस्य अमृत लाल नाहरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर खेलों का विकास करें – श्री किशोर कुमार
अजमेर, 21 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने खेल अधिकारियों एवं परिषद के सदस्यों से आग्रह किया कि व अपने-अपने क्षेत्रा में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर खेलों का विकास करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला क्रीड़ा परिषद की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल मैदानों का विकास तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के प्रयास सामूहिक रूप से किए जाने की जरूरत है। उन्होंने परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा पटवारियों के माध्यम से खेल मैदानों की स्थिति मंगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी बैठक में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों एवं चिन्हित शारीरिक शिक्षकों को भी बुलाने के निर्देश दिए ताकि विद्यालयी छात्रों में खेलों के विकास एवं उनकी रूचि पैदा करने के लिए प्रयास किए जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति में दो अलग-अलग खेल निर्धारित कर उनकों प्रोत्साहित किया जा सकता है। साथ ही खेल कालांश भी लगाया जाकर छात्रों में खेलों के प्रति जुड़ाव किया जा सके।
बैठक में क्रीड़ा परिषद के सदस्यों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन, भामाशाह व प्रतिष्ठावान व्यापारियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग करने, क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं जिला खेल संघों में समन्वय बैठाने के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी अभिमन्यू सिंह ने बताया कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘‘खेलों इंडिया’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्सहित करने तथा उन्हें विभिन्न खेलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष उमेश गर्ग, सदस्य विमल बड्जात्या, किशनलाल बैरवा, संजीव नागर, प्रेमशंकर शर्मा, प्रदीप वधवा, वीरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न कोच एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!