बीकानेर पूर्व क्षेत्रा विधायक से मिले नगर विकास न्यास अध्यक्ष

rankajiबीकानेर, 21 नवंबर। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने सोमवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्रा की विधायक सिद्धि कुमारी से मुलाकात की तथा उनका आभार जताया। इस दौरान रांका ने शहर के विकास कार्यो के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पीबीएम अस्पताल के बाहर स्थित अपना रोटी बैंक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया तथा इसे सराहनीय कार्य बताया। भैरवाष्टमी के अवसर पर विभिन्न भैरव मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई। रांका ने जोड़बीड़ में भैंरूनाथ मंदिर के अलावा नत्थूसर बास, गोकुल सर्किल, गोपेश्वर बस्ती सहित विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पार्षद रमेश भाटी, मनोज पड़िहार, कुलदीप यादव, पवन महणोत, श्रवण गोदारा, तरूण गहलोत, हनुमान सिंह और नरेशा राणा आदि साथ थे।
—–
बीकानेर, 21 नवंबर। जिला उद्योग केन्द्र जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन आवेदन पत्रा तैयार करने के लिए 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से औद्योगिक शिविर आयोजिन करेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक महेश बिस्सा ने बताया कि ऐसे युवा जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हो तथा राज्य या केन्द्र सरकार की किसी भी योजना में पूर्व में अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया हो वे इस योजना में पात्राता रखते हैं। योजना के तहत अभ्यर्थी उत्पादन कार्यों से सम्बंधित परियोजनाओं के लिए 25 लाख रूपए तथा सेवा कार्यों से सम्बंधित कार्योंं के लिए 10 लाख रूपए तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
प्रार्थी को अपने साथ आधार कार्ड, प्रस्तावित कार्य की परियोजना रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्रा, विशेष श्रेणी से सम्बंधित प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी प्रमाण पत्रा एवं यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्रा में उद्योग व सेवा कार्य स्थापित करना चाहता है तो सम्बंधित ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्रा सहित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि योजना में स्थाई विनियोजन के प्रति एक लाख पर कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य है। अभ्यर्थी वेबसाईट पर वांछित दस्तावेज सहित अपना आवेदन पत्रा अपलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा चयन किया जाएगा।
—-
बीकानेर, 21 नवम्बर। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 28 नवम्बर को सायं 3.30 बजे जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि पूर्व में यह बैठक 23 नवम्बर को होनी थी ।
—–
बीकानेर, 21 नवम्बर। संसदीय सचिव भैराराम चौधरी 29 नवम्बर को बीकानेर में जन सुनवाई करेंगे। वे 28 नवम्बर को दोपहर दो बजे सड़क मार्ग से जयपुर से प्रस्थान कर बीकानेर पहुंचेंगे व सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। संसदीय सचिव अगले दिन प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे व दोपहर 2.30 बजे क्षेत्राीय भ्रमण करेंगे। भैराराम चौधरी इसी दिन सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
बीकानेर, 21 नवम्बर। राजस्थान कृषि उपज मण्डी समिति (फल-सब्जी) के लिए राजस्थान कृषि उपज मंडी नियम 1963 के उपबंधों के अनुसार मतदाता सूची बीकानेर व पंचायत समिति बीकानेर, कोलायत, खाजूवाला कार्यलय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवाई गई है।
प्राधिकृत अधिकारी ने बताया कि यदि सूचियों के नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना हो या नाम समावेश करने पर कोई आपत्ति हो तो 2 दिसम्बर सांय 6 बजे तक दावा या आपत्ति लिखित में दाखिल किए जा सकेंगे।
—–
बीकानेर, 21 नवम्बर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा नवम्बर माह की सम्पर्क सभा 24 नवम्बर को कार्यालय बॉर्डर होमगार्ड में प्रातः साढे़ सात बजे से आयोजित की जाएगी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेन्ट गजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!