अजमेर, 21 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा पात्रा बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए साक्षात्कार मंगलवार 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में डीआरडीए भवन स्थित निगम कार्यालय में आयोजित होंगे।
एससीडीसी के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के आशार्थियों को स्व रोजगार एवं दक्षता उन्नयन के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। ऋण स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी। निगम की विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने वाले आशार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते है।