ग्रुप फॉर पीपल जरूरतमन्दों के लिए वस्त्र बैंक की स्थापना की

badmer newsबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा गरीब और जरूररत मन्द परिवारों के तन ढकने के लिए वस्त्र बैंक की स्थापना की गयी हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप द्वारा नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के सहयोग से बाड़मेर में जरूरतमंद और गरीब परिवारों को तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के लिए वस्त्र बैंक की स्थापना की हैं।।जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने पुराने वस्त्र जमा करा सकेंगे।।उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए ऐसे परिवारों को वस्त्र उपलब्ध कराए जाएंगे जिनके पास पहनने को कपड़े नबी हैं।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर शहर में रह रहे ऐसे परिवारों की पहचान की गयी है जिनके पास पहने के लिए कपडे उपलब्ध नही हैं।।ग्रुप द्वारा कम्बल वितरण के साथ वस्त्र भी वितरित किये जायेंगे। बाड़मेर की जनता से आग्रह है कि घर पर पड़े पुराने कपडे महिला,पुरुष और बच्चों के स्थानीय नेहरू युवा केंद्र में जमा कराये।।इसके लिए ग्रुप द्वारा संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण ,जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,आदिल भाई,हितेश मूंदड़ा ,स्वरुप सिंह भाटी ,छगन सिंह चौहान ,नरेन्द्र खत्री ,अबरार मोहम्मद,विपुल दवे को विभिन स्थानो के लिए प्रभारी बनाया गया हैं।

error: Content is protected !!